Kia India ने 3 साल में बेच डाली 5 लाख गाड़ियां, Seltos बनी बेस्ट सेलर

किया इंडिया ने देश में परिचालन शुरू करने के तीन साल से भी कम समय के अंदर घरेलू बाजार में पांच लाख के कुल बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 6:42 AM
an image

Kia India Sales Report: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किया इंडिया ने एक और मुकाम हासिल किया है. किया ने केवल 3 सालों में 5,00,000 घरेलू बिक्री का मील का पत्थर हासिल कर लिया है. इसके साथ किया देश में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनी बन गई है.

वाहन कंपनी किया इंडिया ने देश में परिचालन शुरू करने के तीन साल से भी कम समय के अंदर घरेलू बाजार में पांच लाख के कुल बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है. कंपनी का दावा है कि वह इस उपलब्धि को इतनी तेजी से हासिल करने वाली कार विनिर्माता हो गई है.

Also Read: Kia Carens ने किया निराश, सेफ्टी के मामले में मिली सिर्फ इतनी स्टार रेटिंग

कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साढ़े चार माह में एक लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा का पार किया है. ‘कैरेंस’ मॉडल की मजबूत मांग से वह यह आंकड़ा हासिल कर पाई है. किया इंडिया का निर्यात सहित कुल बिक्री आंकड़ा 6,34,224 इकाई हो गया है. वाहन कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार में मजबूत प्रदर्शन के बाद अब किया कॉरपोरेशन की कुल बिक्री में भारतीय कारोबार का हिस्सा छह प्रतिशत से अधिक हो गया है.

किया इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोन ने बयान में कहा, भारत में हमने तीन साल के छोटे समय में न केवल खुद को अग्रणी और प्रेरक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है, बल्कि हम नयी प्रौद्योगिकी को भी अपनाने में आगे रहे हैं. उन्होंने कहा कि किया भारत के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है. हम पांच में से तीन उत्पादों का न केवल स्थानीय स्तर पर विनिर्माण करते हैं, बल्कि विभिन्न बाजारों में भी इनका निर्यात करते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Kia EV6 Price: 60 लाख में आयी किया की नयी इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और रेंज की पूरी डीटेल

Exit mobile version