9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किआ इंडिया ने इलेक्ट्रिक सनरूफ में एचटीके प्लस वेरिएंट को किया इंट्रोड्यूस, जानें क्या है प्राइस

कंपनी ने मार्च में अपडेटेड बीएस 6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए लाइन-अप के अन्य उत्पादों के साथ सोनेट को अपडेट किया था. मॉडलों में अपडेटेड पावरट्रेन के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए थे. इन मॉडलों के पेट्रोल इंजन अब E20 फ्यूल के लिए तैयार हैं.

नई दिल्ली : किआ इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया है कि उसने सोनेट के स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 एचटीके प्लस वैरिएंट को इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर के साथ पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम में कीमत 9.76 लाख रुपये है. भारत के कार बाजार में जैसे-जैसे कारों में सनरूफ की मांग बढ़ रही है, कंपनी बजट के भीतर कार खरीदने वाले ग्राहकों को प्रीमियम सुविधा प्रदान करना चाहती है. इस यूनिट में स्मार्टस्ट्रीम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है.

भारत में पहली बार 2020 में की गई थी पेश

किआ इंडिया की ओर से पेश किए गए नया स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 एचटीके प्लस वैरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा सॉनेट एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ वायरलेस फोन प्रोजेक्शन, चार स्पीकर और दो ट्वीटर, पूरी तरह से ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर और ऑटो हेडलैंप के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. एसयूवी को पहली बार देश में 2020 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी की सफलता के लिए एक अलग कहानी साबित हुई है. किआ को पिछले तीन सालों में सोनेट के लिए देश में 3.3 लाख से अधिक ग्राहक मिल चुके हैं. ओईएम ने हाल ही में चार मीटर से कम के वाहन के लिए शून्य डाउन पेमेंट विकल्प के साथ तीन साल का मुफ्त रखरखाव और पांच साल की वारंटी कवरेज पेश की है.

इंजन और फीचर्स

इससे पहले, कंपनी ने मार्च में अपडेटेड बीएस 6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए लाइन-अप के अन्य उत्पादों के साथ सोनेट को अपडेट किया था. मॉडलों में अपडेटेड पावरट्रेन के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए थे. इन मॉडलों के पेट्रोल इंजन अब E20 फ्यूल के लिए तैयार हैं. इस बीच, सोनेट के 1.5-लीटर WGT डीजल इंजन को भी अपडेटेड 1.5-लीटर VGT डीजल से बदल दिया गया. अपडेटेड इंजन 114 बीएचपी की पावर पैदा करता है, जो पुराने इंजन से 14 बीएचपी ज्यादा है. मार्च में किआ लाइनअप में जोड़ा गया एक और अपडेट में एक स्टैंडर्ड आइडल स्टॉप/स्टार्ट बटन शामिल है. मॉडल अमेजन एलेक्सा के लिए किआ कनेक्ट स्किल से भी लैस है, जो ग्राहकों के लिए घर-से-कार कनेक्टिविटी लाता है.

किआ सोनेट एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी की प्राइस

अब हम किआ इंडिया के एक दूसरे वेरिएंट किआ सोनेट एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी की प्राइस की बात करें, तो इसकी ऑनरोड प्राइस करीब 10.49 लाख रुपये है.

किआ सोनेट एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी के इंजन और माइलेज

किआ सोनेट‎ एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें, तो इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 998 सीसी इंजन दिया गया है. यह 998 सीसी इंजन 118.36 बीएचपी पर 6000 आरपीएम की पावर और 172 एनएम पर 1500-4000 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. किया सोनेट‎ एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी की माइलेज की बात करें, तो यह 18.2 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देने में सक्षम है.

किआ सोनेट‎ एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी कलर्स

किआ सोनेट‎ एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी में करीब आठ कलर ऑप्शंस दिए गए हैं. इनमें स्पार्कलिंग सिल्वर, इम्पीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड के साथ ऑरोरा ब्लैक पर्ल और ऑरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर का ऑप्शन शामिल है.

Also Read: किआ सेल्टोस के नए मॉडल की एक महीने में 31,00 से अधिक बुकिंग, जानें क्या है इसकी कीमत

किआ सोनेट‎ एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी स्पेक्स और फीचर्स

किआ सोनेट‎ एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी 5 सीटर पेट्रोल कार है. सोनेट‎ एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी के प्रमुख फीचर्स में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररटचस्क्रीनऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोलइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स – फ्रंटपावर, विंडो रियरपावर, विंडो फ्रंट शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें