Kia Seltos और Sonet की सेल बढ़ी, जानिए कितनी हुई EV6 की सेल

Kia India sales - किया इंडिया ने बताया कि मई माह में उसकी कुल थोक वाहन बिक्री तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 24,770 इकाई रही. कंपनी ने 15-20 मई तक देखभाल संबंधी कार्यों के कारण संयंत्र में काम बंद रखा था. कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे.

By Agency | June 12, 2023 1:29 PM

Kia Seltos Sonet EV6 Auto Sales Report: वाहन कंपनी किया इंडिया ने बताया कि मई माह में उसकी कुल थोक वाहन बिक्री तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 24,770 इकाई रही. कंपनी ने 15-20 मई तक देखभाल संबंधी कार्यों के कारण संयंत्र में काम बंद रखा था. कंपनी ने मई, 2022 में डीलरों को 24,079 वाहन भेजे थे.

किया कंपनी की मई, 2023 में कुल घरेलू बिक्री 18,766 इकाई रही जबकि उसने 6,004 वाहनों का निर्यात किया. किया के सोनेट मॉडल की बिक्री मई में 8,251 इकाई रही, जबकि सेल्टोस की 4,065 और केरेंस की 6,367 इकाइयां बिकीं. कंपनी ने मई में इलेक्ट्रिक वाहन ईवी6 की 83 इकाइयां बेचीं.

Also Read: Kia Seltos अब आर्मी कैंटीन में भी मिलने लगी, जानें किसने पायी पहली डिलीवरी

Next Article

Exit mobile version