23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia Digi Connect ऐप के जरिये घर बैठे खरीदें Seltos, Sonet, Carnival SUV

Kia Digi Connect : अगर आप Kia मोटर्स की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन कोरोना के डर से शोरूम जाने से बचना चाहते हैं तो आपके लिए Kia ने ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प पेश किया है. Kia इंडिया ने Kia Digi-Connect नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये ग्राहक वर्चुअल तरीके से सभी तरह की जानकारी हासिल कर पाएंगे.

Kia Digi Connect : अगर आप Kia मोटर्स की गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन कोरोना के डर से शोरूम जाने से बचना चाहते हैं तो आपके लिए Kia ने ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प पेश किया है. Kia इंडिया ने Kia Digi-Connect नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये ग्राहक वर्चुअल तरीके से सभी तरह की जानकारी हासिल कर पाएंगे.

ऑटो कंपनी किया इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करने का विकल्प देने के लिए एक डिजिटल टूल पेश किया है. किया इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने ‘किया डिजी-कनेक्ट’ नाम से एक एकीकृत समाधान ऐप पेश किया है, जो उद्योग में पहला वीडियो आधारित लाइव बिक्री परामर्श समाधान है. कंपनी ने बताया कि इसे वेबसाइट शेड्यूलिंग और ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) प्रणाली के एकीकरण के माध्यम से पेश किया गया है.

Also Read: 2021 Kia Seltos अंदर-बाहर से देखने में कैसी है? जान लीजिए कीमत और खूबियां

किया इंडिया ने कहा कि यह ऐप ग्राहकों को अपने निकटतम डीलरशिप से जुड़ने और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पूरी जानकारी लेने में सक्षम करेगा, जिससे उन्हें शोरूम जैसा अनुभव मिलेगा. किया देश में सेल्टॉस, सॉनेट और कार्निवल जैसे मॉडल बेचती है.

Kia Motors देश में सेल्टॉस, सॉनेट और कार्निवल जैसे मॉडल बेचती है और हाल ही में कंपनी ने सेल्टॉस और सॉनेट एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने कार्निवल एमपीवी के लिए बाईबैक स्कीम जारी की है जिसके तहत अगर ग्राहक को गाड़ी पसंद नहीं आती है, तो वह 30 दिनों के अंदर उसे कंपनी को वापस कर सकते हैं. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी मिड साइज SUV लॉन्च करेगी Maruti Suzuki, जानें डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें