Kia Cars: किआ की ये 3 वेरिएंट भारतीय कार बाजार में मचा रही धमाल, तेजी से 3 लाख कारों के सेल का बनाया रिकॉर्ड

Kia Cars In India, Record Sale: Hyundai की किआ मोटर्स की भारत में जबरदस्त बिक्री होती है. खबर है कि लॉन्च के दो वर्ष के अंदर किआ मोटर्स ने अपनी 3 लाख कार को सेल कर दिया है. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धी है..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 7:39 AM

Kia Motors की भारत में तीन कारों की बिक्री होती है. इन्हीं के दम पर Hyundai की किआ मोटर्स ने 2 साल के अंदर अपनी 03 लाख कारों को सबसे तेजी से सेल कर दिया है. आपको बता दें कि देश में फिलहाल Kia Motors की SUV Kia Seltos, एसयूवी Kia Sonet और लग्जरी MPV Kia Carnival मार्केट में बिक रही है.

जुलाई 2021 में किआ इंडिया की बिक्री

केवल जुलाई 2021 में किआ इंडिया ने भारत में 15,016 से ज्यादा कारें बेच दी हैं. इनमें Kia Sonet की 7,675 यूनिट, Kia Seltos की 6,983 यूनिट जबकि, Kia Carnival की 358 यूनिट्स की कुल बिक्री हुई है. विशेषज्ञों की मानें तो अपने आकर्षक फाइनैंश स्कीम्स के कारण भारत में किआ की कारों की जबरदस्त बिक्री हो रही हैं.

किआ की इस कार का सबसे ज्यादा डिमांड

भारत में किआ की मिड साइज एसयूवी की सबसे अधिक डिमांड है. अपने शानदार फीचर्स और जानदार लुक के कारण लोग इस कार पर ज्यादा भरोसा जता रहे है. आपको बता दें कि किआ सॉनेट 10 लाख रुपये से कम प्राइस में लॉन्च की गयी थी. इसके अलावा किआ की सॉनेट की बीक्री भी भारी मात्रा में हुई है.

किआ इंडिया ने सबसे तेज गति से 3,00,000 कार बेचकर भारतीय कार बाजार में एक अलग रिकॉर्ड स्थापित किया है. बड़ी बात है कि कोरोना काल के दौरान किआ इंडिया ने यह कारनामा किया है.

Also Read: Flipkart Big Saving Days 2021: रियलमी, मोटोरोला, आसूस, iPhone की इन मोबाइल पर आज मिल रहा जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर
Kia Seltos के कारण बना रिकार्ड

यह रिकॉर्ड किआ के मिड साइज एसयूवी Kia Seltos के कारण बना है. खबरों की मानें तो कुल 3 लाख कार में 66 प्रतिशत किआ सेल्टॉस कारें ही बिकीं है. जबकि, Kia Sonet की 32 प्रतिशत कारें बीक्री हुई, वहीं बाकी 2 फीसदी कारें Kia Carnival की सेल हुई है. जो लग्जरी एमपीवी कार है.

Also Read: Amazon Great Freedom Festival: रेडमी नोट से सैमसंग गैलेक्सी व आईफोन के इन स्मार्टफोन्स में मिल रही बंपर छूट

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version