Kia Motors Seltos Carnival Sales: किया मोटर्स की बिक्री पहली कार पेश किये जाने के 10 महीने के भीतर 50,000 आंकड़े को पार कर गयी है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि किया मोटर्स की बिक्री 50,000 आंकड़े को पार कर गयी है. इन वाहनों में सेल्टॉस और कार्निवल मॉडल शामिल हैं.
किया मोटर्स पहली ऐसी कंपनी है, जिसने कनेक्टेड कार (Connected Car) सेगमेंट में पहला प्रोडक्ट पेश किये जाने के 10 महीने के अंदर बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया है. किया मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कूखिम शीम ने कहा, हमने मजबूत प्रतिबद्धता और ग्राहकों के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के साथ नये-नये वाहन लाने के निरंतर प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की है.
बता दें कि हाल ही में किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने ‘Kia Care’ नाम का एक कैंपेन शुरू किया है. इसे व्हीकल की सर्विसिंग के दौरान सुरक्षा के उच्च मानक सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है.
Also Read: Hyundai Creta vs Kia Seltos: कीमत और फीचर्स के मामले में जानें कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट
यह कैंपेन इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली पहल है, जहां कारों को फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व बेसिस पर फ्री में सैनिटाइज किया जाता है. यह कैंपेन किया मोटर्स इंडिया के भारत में मौजूद 192 सर्विच टच प्वॉइंट्स नेटवर्क से चलाया जा रहा है. किया के टच प्वॉइंट्स 160 शहरों में मौजूद हैं.
किया मोटर्स इंडिया ने प्रोटेक्शन पॉलिसी के तहत व्हीकल की फ्री सर्विसिंग की अवधि को 2 माह बढ़ा दिया है. कंपनी विभिन्न हाइजीन स्टेप्स पर अपने ग्राहकों को नियमित तौर पर अपटेड भी करेगी. इन्हें किया लिंक नोटिफिकेशंस व एसएमएस अलर्ट के रूप में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
Posted By – Rajeev Kumar