Kia Seltos Facelift: नये अंदाज में आ रही किया की एसयूवी, जानें क्या होगा खास

Kia Seltos Facelift Price & Features: किया आज भारतीय कार बाजार में अपनी सेल्टॉस फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाने वाली है. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी अपनी इस कार का टीजर जारी कर इसकी काफी डीटेल्स रिवील कर दी है. नयी किया सेल्टॉस में इंटीरियर, एक्सटीरियर डिजाइन के साथ फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

By Rajeev Kumar | July 4, 2023 11:52 AM

Kia Seltos Facelift Price & Features : किया आज भारतीय कार बाजार में अपनी सेल्टॉस फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाने वाली है. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी अपनी इस कार का टीजर जारी कर इसकी काफी डीटेल्स रिवील कर दी है. टीजर में जैसा देखने को मिला है, उसके मुताबिक किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट अपडेटेड ग्रिल और रीडिजाइन एलईडी डीआरएल के साथ आ रही है. नयी किया सेल्टॉस में इंटीरियर, एक्सटीरियर डिजाइन के साथ फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

Kia Seltos Facelift Engine

किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है. 140PS की पावर देने में सक्षम है. नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी अपनी इस नए वेरिएंट में 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन की पेशकश कर सकती है, जो 160PS की पावर देने में सक्षम हो सकता है.

Also Read: Kia Seltos अब आर्मी कैंटीन में भी मिलने लगी, जानें किसने पायी पहली डिलीवरी
Kia Seltos Facelift Safety Features

नयी किया में एडीएएस फीचर मिलने की भी उम्मीद है. इसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ISOFIX एंकर्स फीचर्स भी ऑफर किये जा सकते हैं.

Kia Seltos Facelift Interior Exterior Design

किया सेल्टॉस फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर वीडियो देखने से पता चलता है कि इसमें दी गयी टेल लाइट भी नयी है, जो फ्रंट में दिये गए डीआरएल की ही तरह साइड टू साइड है. इसके केबिन में इंफोटेनमेंट स्क्रीन और फुली डिजिटल कलर टीएफटी वाला कनेक्टेड ड्यूल डिस्प्ले सेटअप मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version