24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia Sonet Pre-Booking: किया सोनेट की बुकिंग शुरू, इसकी खूबियां कर देंगी दूसरों की छुट्टी

kia sonet,kia sonet pre booking,kia sonet booking,kia sonet price,kia sonet India,kia sonet 2020,kia sonet news,kia sonet interior,kia sonet launch date: अगर आप किआ मोटर्स (Kia Motors India) की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub Compact SUV) Sonet को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. Kia Motors ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. इसकी प्री-बुकिंग (Pre-booking) करने के लिए आपको 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी. आप Kia Motors के सभी आधिकारिक डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस कार की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. Kia Motors ने 7 अगस्त को Sonet के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर किया था. Kia Sonet अगले महीने लॉन्च होगी.

Kia Sonet, Booking, Pre Booking, Price, Features, Kia Motors: अगर आप किआ मोटर्स (Kia Motors India) की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub Compact SUV) Sonet को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है.

Kia Motors ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. इसकी प्री-बुकिंग (Pre-booking) करने के लिए आपको 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी. आप Kia Motors के सभी आधिकारिक डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस कार की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. Kia Motors ने 7 अगस्त को Sonet के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर किया था. Kia Sonet अगले महीने लॉन्च होगी.

किया मोटर्स इंडिया ने अपनी नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सोनेट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने बताया कि पहले दिन सोनेट की 6,523 बुकिंग मिली हैं. किआ मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस मॉडल को पहले दिन रिकॉर्ड 6,523 बुकिंग के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. उसने कहा कि संभावित ग्राहक 25 हजार रुपये की शुरुआती बुकिंग राशि देकर कार की ऑनलाइन और कंपनी के बिक्री नेटवर्क के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं.

Also Read: Kia Sonet लॉन्च से पहले भारत में पेश, 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी SUV

किया सोनेट में फर्स्ट इन सेगमेंट 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा. इसके अलावा बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन आदि फीचर्स होंगे.

किया सोनेट 55 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी. इसके कनेक्टेड फीचर्स को स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा. इसके लिए कार में UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी.

इसके अलावा Sonet में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई मिलेंगे. डीजल इंजन विकल्प 1.5 लीटर टर्बो होगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड IMT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इंटेलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है.

किया मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कूख्युन शिम ने कहा, नये सोनेट के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि एक अच्छा उत्पाद पेश करने के लिये कभी भी बुरा समय नहीं होता है. इससे यह भी पता चलता है कि ब्रांड किआ में भारतीय उपभोक्ताओं का विश्वास यहां हमारे परिचालन के सिर्फ एक साल में ही काफी बढ़ गया है.

सोनेट अगले महीने से बाजार में उपलब्ध होगी. इस मॉडल की प्रतिस्पर्धा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्युंडई की वेन्यू और टाटा की नेक्सन से होगी.

Also Read: 2020 Mahindra Thar: नये अवतार में आयी महिंद्रा थार, जानें क्या कुछ बदल गया इस धांसू SUV में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें