Loading election data...

Kia Sonet SUV की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon को देगी कड़ी टक्कर

Kia Sonet SUV launch, price, mileage, features, booking, maruti brezza, hyundai venue, Tata Nexon, mahindra xuv300, ford ecosport: Kia Sonet के साथ किया मोटर्स 4 मीटर से कम की SUV कैटेगरी में एंट्री करने जा रही है. नयी किया सॉनेट एसयूवी 18 सितंबर को लॉन्‍च होने वाली है. लॉन्च से पहले Sonet की कीमत, माइलेज और एक्सेलरेशन के लीक डीटेल्स सामने आये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किया सॉनेट की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होगी, जो टॉप मॉडल के लिए 13 लाख रुपये तक जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 12:22 AM
an image

Kia Sonet price, mileage, launch, booking: Kia Sonet के साथ किया मोटर्स 4 मीटर से कम की SUV कैटेगरी में एंट्री करने जा रही है. नयी किया सॉनेट एसयूवी 18 सितंबर को लॉन्‍च होने वाली है. Sonet की बुकिंग 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है. Sonet को पहले ही दिन जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और सिर्फ 24 घंटे में 6,500 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं थीं. सॉनेट के इंजन स्पेसिफिकेशंस और दूसरे डीटेल्स पहले ही सामने आ चुके हैं.

Sonet SUV कीमत

Sonet SUV डीलरशिप पर पहुंचने लगी है. अब लॉन्च से पहले Sonet की कीमत, माइलेज और एक्सेलरेशन के लीक डीटेल्स सामने आये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किया सॉनेट की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होगी, जो टॉप मॉडल के लिए 13 लाख रुपये तक जाएगी. हालांकि, इसकी कीमत की आधिकारिक घोषणा 18 सितंबर को होगी.

Sonet SUV प्रतिद्वंद्वी

Sonet SUV अगर इस शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारी जाती है, तो यह मारुत‍ि ब्रेजा और महिंद्रा एक्‍सयूवी300 जैसी प्रतिद्वंद्वी एसयूवी से सस्‍ती होगी. इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 7.34 लाख और 7.95 लाख रुपये है. वहीं, शुरुआती कीमत के हिसाब से किया की यह नयी एसयूवी हुंडई वेन्‍यू और टाटा नेक्‍सॉन को सीधी टक्‍कर देगी, जिनके दाम क्रमश: 6.70 लाख और 6.99 लाख रुपये हैं.

Also Read: Kia Sonet लॉन्च से पहले भारत में पेश, 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी SUV

Sonet SUV इंजन

किया सॉनेट तीन इंजन ऑप्‍शन में आयेगी. इनमें 83 PS पावर वाला 1.2-लीटर नैचुरली-ऐस्‍परेटेड पेट्रोल और 120 PS पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं. सॉनेट में 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 110 PS और 115 PS पावर आउटपुट के साथ उपलब्‍ध होगा.

Sonet SUV माइलेज

सॉनेट की लॉन्चिंग से पहले इसके माइलेज डीटेल भी सामने आ चुके हैं. इसके 1.2-लीटर नैचुरली-ऐस्‍परेटेड पेट्रोल इंजन माइलेज 18.4 किलोमीटर प्रत‍ि लीटर है. 1.0-लीटर वाले टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 6-स्‍पीड iMT के साथ 18.2 किलोमीटर, जबकि 7-स्‍पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ 18.3 किलोमीटर प्रत‍ि लीटर है. डीजल इंजन का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ 24.1 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स के साथ 19 किलोमीटर प्रत‍ि लीटर है.

Sonet SUV फीचर

किया सॉनेट में वेंटिलेटेड सीट्स, बोस सराउंड ऑडियो सिस्‍टम, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच HD टचस्‍क्रीन, वायरस प्रोटेक्‍शन के साथ इंटीग्रेटेड एयर प्‍योरिफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और कूलिंग फंक्‍शन के साथ वायरलेस मोबाइल फोन चार्जर जैसे कई शानदार फीचर मिलेंगे. सॉनेट देश में जबरदस्‍त प्रतिस्‍पर्धा वाले सब-कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी (4 मीटर से छोटी) सेगमेंट में आ रही है. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला मारुत‍ि ब्रेजा (maruti brezza), ह्युंडई वेन्‍यू (hyundai venue), टाटा नेक्‍सॉन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्‍सयूवी300 (mahindra xuv300) और फोर्ड इकोस्‍पोर्ट (ford ecosport) जैसी एसयूवी (SUV) से होगी.

Also Read: Kia Sonet, Renault Duster, Maruti S-Cross: इस महीने लॉन्च होंगी ये धांसू कारें

Exit mobile version