Loading election data...

ऐसे डाउनलोड करें अपना E-Aadhaar ऑनलाइन, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

आज हम आपको घर बैठे आसानी से E-Aadhaar डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताने वाले हैं. अब आप भी बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना E-Aadhaar डाउनलोड कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2022 12:37 PM

E-Aadhaar Card Online Download: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक काफी अहम् पहचान पत्र है. इसे भारत सरकार द्वारा लाया गया है. आधार कार्ड में 12 अंकों का यूनिक डिजिट प्रिंटेड होता है आधार कार्ड का इस्तेमाल बहुत सारे कामों के लिए किया जा सकता है.चाहे आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर नया सिम कार्ड लेना हो, आपको आधार कार्ड की जरुरत हमेशा पड़ेगी. आज हम आपको घर बैठे ही आसानी से E-Aadhaar डाउनलोड करने की प्रक्रियाओं के बारे में बताने वाले हैं. आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है. तो चलिए जानते हैं आप किस तरह से घर बैठे ही अपना E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या आधार कार्ड और E-Aadhaar एक तरह से काम करता है?

आधार कार्ड की हार्ड कॉपी हो या E-Aadhaar दोनों ही बिलकुल एक तरह से काम करते हैं. E-Aadhaar आपके रेगुलर आधार कार्ड का ही वर्चुअल रूप है.आधार कार्ड की ही तरह आप अपने E-Aadhaar कार्ड का इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं. E-Aadhaar का इस्तेमाल करने पर आपको कहीं भी रोका नहीं जाएगा. आपके E-Aadhaar कार्ड पर भी आपका नाम, जन्म तिथि, आधार कार्ड, फोटोग्राफ और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी जरूरी जानकारी दी जाती है. अपना E-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ऐसे करें अपना E-Aadhaar डाउनलोड

  • अपने ब्राउज़र पर आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को ओपन करें

  • माई आधार मेनू में डाउनलोड ऑप्शन को चुनें

  • आप अगर चाहें तो सीधे https://eaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर भी जा सकते हैं

  • यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें आधार, एनरोलमेंट आईडी और वर्चुअल आईडी शामिल है.

  • अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर मौजूद है तो आधार ऑप्शन को चुन लें.

  • यहां अपने 12 अंकों के आधार नंबर को दर्ज कर दें.

  • वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. उस OTP को दर्ज कर दें.

  • उसके बाद वेरिफाई एंड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • E-Aadhaar आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा.

डाउनलोड किया गया फाइल पासवर्ड से लॉक किया हुआ होगा. पासवर्ड की जगह आपको अपने नाम का पहला चार अक्षर और फिर अपने बर्थ ईयर को डालना होगा. या पासवर्ड 8 अंकों का होता है.

Next Article

Exit mobile version