12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kodak ने भारतीय बाजार में लॉन्च किये 7 नये एंड्रॉयड TV, कीमत 10999 रुपये से शुरू

Kodak, Kodak TV India, Kodak 7XPRO, Kodak CA, Android TV, Smart TV: कोडैक टीवी इंडिया ने अपने 7 नये एंड्रॉयड TV वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इनमें XPRO और CA सीरीज के TV शामिल हैं और इनकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. 7XPRO एंड्रॉयड टीवी 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, जबकि नये 75 इंच CA सीरीज के TV की कीमत 99,999 रुपये होगी. कोडैक के ये सारे टेलीविजन 6 अगस्त से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किये जाएंगे.

Kodak TV India Announc 7 New TV: कोडैक टीवी इंडिया ने अपने 7 नये एंड्रॉयड TV वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इनमें XPRO और CA सीरीज के TV शामिल हैं और इनकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है.

7XPRO एंड्रॉयड टीवी 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे, जबकि नये 75 इंच CA सीरीज के TV की कीमत 99,999 रुपये होगी. कोडैक के ये सारे टेलीविजन 6 अगस्त से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किये जाएंगे.

नये कोडैक टीवी की खूबियों की बात करें, तो इन टेलीविजन सेट्स में वॉइस एनेबल्ड ब्लूटूथ रिमोट और बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिये गए हैं. टेलीविजन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, HDMI और USB जैसे ऑप्शंस मिलेंगे.

Also Read: Rs 25,000 से सस्ता 43 इंच स्क्रीन वाला Smart TV चाहिए, तो पढ़ें यह खबर

99,999 रुपये से लेकर 10,999 रुपये तक कीमत

  • कोडैक 7X PRO सीरीज के 32 इंच वाले HD एंड्रॉयड टीवी की कीमत 10,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट/अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा.

  • 40 इंच FHD एंड्रॉयड टीवी की कीमत 16,499 रुपये है और इसे सिर्फ अमेजन पर उपलब्ध किया जाएगा.

  • 43 इंच वाले FHD एंड्रॉयड टीवी की कीमत 18,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा.

  • 43 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है.

  • 50 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 25,999 रुपये है.

  • 55 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 29,999 रुपये है. ये तीनों टेलीविजन अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

  • Kodak CA सीरीज के 75 इंच वाले 4K एंड्रॉयड टीवी की कीमत 99,999 रुपये है. यह टेलीविजन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें