Durga Puja हुई डिजिटल; FB LIVE पर दर्शन, YouTube पर ऑनलाइन आरती, ऐसी है तैयारी

Kolkata Durga Puja 2020, Navratri 2020 : कोरोना महामारी (coronavirus pandemic) के खतरे के बीच दुर्गा पूजा (Durga Puja 2020) के त्योहार को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. फर्क यही है कि पहले जहां पंडालों में भीड़ लगती थी, वहीं इस बार न्यू नॉर्मल (New Normal) के तहत मां दुर्गा का वर्चुअल दर्शन, ऑनलाइन आरती और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के साथ पंडाल घूमना (pandal hopping) होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 10:33 AM

Kolkata Durga Puja 2020, Navratri 2020 : कोरोना महामारी (coronavirus pandemic) के खतरे के बीच दुर्गा पूजा (Durga Puja 2020) के त्योहार को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. फर्क यही है कि पहले जहां पंडालों में भीड़ लगती थी, वहीं इस बार न्यू नॉर्मल (New Normal) के तहत मां दुर्गा का वर्चुअल दर्शन, ऑनलाइन आरती और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के साथ पंडाल घूमना (pandal hopping) होगा.

जी हां, सरकार और कोर्ट के आदेश के बाद तमाम दुर्गापूजा पंडाल और आयोजन समितियां इस बार कई तरह के एहतियात बरत रही हैं. मौसम के बदले मिजाज के बावजूद दुर्गापूजा कमेटियों में क्राउड पुलर बनने की होड़ कम नहीं हुई है. उन्होंने बस माध्यम बदला है. दुर्गापूजा कमेटियां इस साल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही हैं.

दर्शनार्थियों को ऑनलाइन आकर्षित करने की होड़

कोविड-19 के मद्देनजर इस बार विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने दर्शनाभिलाषियों के आगमन पर रोक लगाते हुए वर्चुअल और आभासी दर्शन का इंतजाम किया है. कोलकाता की दुर्गा पूजा देशभर में विख्यात है. यहां संतोष मित्र स्क्वायर, मोहम्मद अली पार्क, एकडालिया एवरग्रीन, बादामतल्ला आषाढ़ संघ, सुरुचि संघ, जोधपुर पार्क सार्वजनीन, संतोषपुर लेक पल्ली समेत सभी बड़े पूजा आयोजक शामिल हैं. वे ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थियों को अपनी प्रतिमा व पंडाल की तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Also Read: Durga Puja पर Facebook और Instagram लाये AR फिल्टर्स और GIFs, ऐसे करें यूज

पूजा पंडाल का 360 डिग्री व्यू मिलेगा यहां

भक्तों को घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन कराने और पंडाल घुमाने के लिए कई उपाय अपनाये जा रहे हैं. फेसबुक लाइव, इंस्टाग्राम टीवी, यूट्यूब चैनल्स के अलावा कुछ वेबसाइट्स पूजा पंडालों के 360 डिग्री व्यू उपलब्ध करा रहे हैं. इन्हीं में ऐ एक है www.thepujaapp.com जहां पर विजिट कर आप कोलकाता के कुछ नामचीन पूजा पंडालों के विहंगम दृश्य घर बैठे देख सकते हैं. इस पोर्टल पर पूजा पंडालों के वर्चुअल रियलिटी बेस्ड हाई डेफिनिशन विजुअल्स उपलब्ध कराये गए हैं, जो यूजर को ऐसा एहसास कराएंगे जैसे वह खुद पूजा पंडाल में मौजूद है.

यू-ट्यूब पर माता दुर्गा की मूर्ति की झलक

अधिकांश पूजा आयोजक अपने यू-ट्यूब चैनलों के जरिये भक्तों तक माता दुर्गा की मूर्ति की झलक पहुंचा रहे हैं. संतोष मित्रा स्क्वायर के सचिव सजल घोष कहते हैं, हर साल तंग गलियों से निकलकर लाखों लोग पूजा पंडाल पहुंचते हैं. इस बार इसकी अनुमति नहीं होगी. हमारे इलाके के लोग भी कोविड-19 की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए हमने ही नहीं, कोलकाता की कई आयोजन समितियों ने इस बार यह नयी हाईटेक व्यवस्था अपनायी है. वहीं, संतोषपुर लेक पल्ली के सचिव सोमनाथ दास बताते हैं, हमने आगुंतकों के प्रवेश पर रोक नहीं लगायी है. घर से दर्शन करने वाले लोग हमारी वेबसाइट पर लॉग-इन कर दर्शन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version