18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koo App यूजर्स के लिए लेकर आया बदला लुक, पेश किया ब्राउजिंग का बेहतरीन अनुभव

कू एप का नया ब्राउज़िंग अनुभव समूचे यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाता है. अब एप पर यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी देखना आसान हो गया है. एप का लुक एंड फील बेहतरीन हो गया है जिससे यूजर्स एप पर टिक कर रहेंगे.

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप (Koo App) ने iOS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसों पर अपने यूजर्स के लिए ब्राउज़िंग का एक बेहतरीन अनुभव पेश किया है. कू एप का नया लुक बेहद आकर्षक, सहज और यूजर्स को जोड़कर रखने वाला है.

यूजर्स को ध्यान में रखकर की गयी है डिजाइनिंग

कू एप के इस नये डिजाइन को यूजर्स का विशेष ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है. पिछले वर्जन की तुलना में यह एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है, जिसमें नया इंटरफ़ेस सहजता के साथ नेविगेशन आसान कर देता है. इसे यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाना उद्देश्य

कू एप का नया ब्राउज़िंग अनुभव समूचे यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाता है. अब एप पर यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी देखना आसान हो गया है. एप का लुक एंड फील बेहतरीन हो गया है जिससे यूजर्स एप पर टिक कर रहेंगे.

यूजर्स की खुशी और उनकी पसंद महत्वपूर्ण

कू एप के डिजाइन हेड, प्रियांक शर्मा ने इस बदलाव के बारे में बताया कि यूजर्स की खुशी और उनकी पसंद हमारे ब्रांड के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. खासकर जब हमारे यूजर इंटरफेस की बात आती है, तो हम अपने यूजर्स को सबसे बेहतरीन अनुभव देने की बात लगातार दोहराते हैं. एक बेहतरीन ब्राउज़िंग का अनुभव देना हमारे लिए सबसे जरूरी है और हम इस दिशा में आगे बढ़ चुके हैं.

देसी भाषाओं में भी पोस्ट करने का बड़ा मंच है कू एप

कू एप भारत में देसी भाषाओं में आत्म-अभिव्यक्ति के लिए सबसे बड़ा मंच है. यह वर्तमान में यूजर्स को हिंदी, मराठी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, बंगाली, असमिया, तेलुगू, पंजाबी और अंग्रेजी में अपने विचार और राय पेश करने का अधिकार देता है.

सेल्फ-वेरीफिकेशन की सुविधा 

हाल ही में माइक्रो ब्लागिंग साइट कू ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए स्वैच्छिक स्व-सत्यापन (सेल्फ-वेरीफिकेशन) की शुरुआत की, और कहा कि इस फैसले से उपयोगकर्ता आसानी से अपने खातों की प्रामाणिकता स्थापित कर सकेंगे. साथ ही कू एप ने अपने मूल एल्गोरिदम को सार्वजनिक कर दिया है. कंपनी ने कहा कि किसी सोशल मीडिया मंच ने पहली बार ऐसा किया है. इससे यूजर्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि उन्हें जो कंटेंट दिखाई दे रहा है, उसकी वजह क्या है. एक बयान के अनुसार, इन एल्गोरिदम को कू की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें