Koo App Download: देसी ट्विटर ‘कू’ ने ब्राजील में मचायी धूम, दो दिन में 10 लाख प्लस डाउनलोड

ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी कू का उद्देश्य ऐप को और अधिक देशों में उपलब्ध कराकर तथा कई वैश्विक भाषाओं में शुरू करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना है. यह घोषणा ऐसे समय में आयी है, जब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बड़े कदम उठाते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 9:07 PM

Koo App Download: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म कू ऐप (Koo App) को ब्राजील में यूजर्स से बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है. ब्राजील के बाजार में पेश किये जाने के 48 घंटे के अंदर कू ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है. मंच ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी कू का उद्देश्य ऐप को और अधिक देशों में उपलब्ध कराकर तथा कई वैश्विक भाषाओं में शुरू करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना है. यह घोषणा ऐसे समय में आयी है, जब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बड़े पैमाने पर बदलाव का कदम उठाते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Also Read: Koo App पर आये ये शानदार फीचर्स, Twitter से नाखुश यूजर्स को लुभाएगा यह

कू ने बयान में कहा, भारत का बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप, पुर्तगाली भाषा के साथ ब्राजील में पेश किया गया है. अब इसे 11 मूल भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है. कू ने कहा कि मंच को यहां ऐप की पेशकश के 48 घंटे के अंदर 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ता डाउनलोड के साथ जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है.

कू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि ब्राजील में पहचान पाने के 48 घंटे के भीतर यहां गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों में ही यह शीर्ष पर है. यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि मंच न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में मूल भाषा बोलने वाले उपयोगकर्ताओं की समस्या का समाधान कर रहा है. (इनपुट : भाषा)

Next Article

Exit mobile version