18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koo App ने पहली बार वोट डालने वालों के लिए पेश किया वोटर गाइड कैंपेन

कू वोटर गाइड भारत के संविधान में निहित मतदाता के मूल अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करती है और उन जिम्मेदारियों को सामने लाती है, जिनके बारे में मतदाताओं को वोट डालने से पहले और बाद में विचार करने की जरूरत होती है.

Koo App Launch Voter Guide: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Koo App ने मतदाता अधिकारों और जिम्मेदारियों पर एक बहुभाषी गाइड जारी की है. इसका मकसद पहली बार मतदाता बने लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सजग फैसला लेने में सशक्त बनाना है. यह कू वोटर गाइड भारत के संविधान में निहित मतदाता के मूल अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करती है और उन जिम्मेदारियों को सामने लाती है, जिनके बारे में मतदाताओं को वोट डालने से पहले और बाद में विचार करने की जरूरत होती है.

‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’

कू ने तमाम चुनावी राज्यों में पहली बार मतदाताओं को लाभान्वित करने के लिए कू वोटर गाइड हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में पेश की है. इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’ रखी गई है. इस विषय को ध्यान में रखते हुए कू वोटर गाइड लोकतंत्र के केंद्रीय स्तंभ के रूप में मतदान के महत्व और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए मतदाता शिक्षा को बढ़ाने की आवश्यकता को दोहराती है.

मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों का जिक्र

माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू ने मतदाताओं के अधिकारों और दायित्वों पर कई भाषाओं में ‘वोटर गाइड’ निकाली है. कंपनी ने कहा है कि उसकी इस पहल का मकसद पहली बार के मतदाताओं को सशक्त करना है, जिससे वे आगामी विधानसभा चुनावों में सही सूचनाओं के आधार मतदान करने का निर्णय ले सकें. ‘वोटर गाइड’ में मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों का जिक्र है. कू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि यह गाइड चार भाषाओं हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में निकाली गई है. उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 10 फरवरी से सात मार्च के बीच होगा. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Koo App के नाम एक और उपलब्धि, एशिया-पैसिफिक के Top-3 हॉटेस्ट प्रॉडक्ट्स में बनायी जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें