KTM की यह पावरफुल बाइक पहुंची डीलरशिप्स पर, जानिये कीमत और खूबियों की डीटेल्स
KTM Duke 390 2022 अपने नये अवतार में पहुंच रही है डीलरशिप्स. यह बाइक 373cc इंजन के साथ आती है और इसकी कीमत करीबन 2.96 लाख रुपये रखी गयी है. आप अगर चाहें तो KTM Duke 390 को नजदीकी शोरूम पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं.
KTM Duke 390 2022: केटीएम (KTM) ने अपनी Duke 390 के लेटेस्ट अवतार को डीलरशिप्स तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. इस बाइक में अब आपको पहले से बेहतर ग्राफ़िक्स और कलर ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे. इस स्टोरी में हम आपको नयी KTM Duke 390 से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.
KTM Duke 390 Engine: KTM की बाइक्स अपने जबरदस्त और पावरफुल इंजन की वजह से जाने जाते हैं. कंपनी ने अपनी इस बाइक में 373cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 43bhp की पावर और 37nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक में आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच का सपोर्ट भी दिया गया है. स्लिपर क्लच की वजह से इसका गियर शिफ्ट एक्सपीरियंस काफी स्मूथ हो गया है. KTM 390 में कंपनी ने 40 प्रतिशत बड़े एयरबॉक्स का इस्तेमाल किया है.
KTM Duke 390 Features: KTM Duke 390 में इस बार फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. इस बाइक में आपको फुल कलर्ड TFT कंसोल, फुल LED लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS कॉर्नरिंग, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर और USD फॉर्क्स जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
KTM Duke 390 Design: इस बाइक में अब आपको पहले से ज्यादा शार्प लुक, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, बोल्ड ड्यूल टोन फिनिश, हल्का चेसिस, और नये कलर स्कीम्स जैसे डिजाइन एन्हान्सिंग एलिमेंट्स दिए हैं.
KTM Duke 390 Price: Duke 390 को कंपनी ने 2.96 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली में लॉन्च किया है. भारत में इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RR 310, BMW G 310RR, Husqvarna Svartpilen 250, Husqvarna Vitpilen 250, Suzuki Gixxer 250 और Suzuki Gixxer SF 250 से होना वाला है.