Loading election data...

Lamborghini की पावरफुल स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, 3.5 सेकेंड में पकड़ लेगी 100Kmph की रफ्तार

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder: इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए एक और नये दमदार मॉडल हुराकन ईवीओ रियल व्हील ड्राइव स्पाइडर पेश की. बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस सुपरकार की शुरुआती कीमत 3.54 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2021 2:58 PM
an image

Lamborghini Huracan Evo RWD Spyder: इटली की सुपर स्पोर्ट्स कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए एक और नये दमदार मॉडल हुराकन ईवीओ रियल व्हील ड्राइव स्पाइडर पेश की. बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस सुपरकार की शुरुआती कीमत 3.54 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.

लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने बताया कि नये मॉडल में वी10 इंजन लगा है, जो 610 एचपी की शक्ति देता है. यह मॉडल शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.5 सेकेंड में पकड़ सकता है. इसकी अधिकतम गति सीमा 324 किलोमीटर प्रति घंटे की है. लैम्बॉर्गिनी के क्षेत्रीय निदेशक एशिया-प्रशांत फ्रांसिस्को स्कारडाओनी ने कहा कि यह मॉडल भारत के सुपर स्पोर्ट्स कार बाजार में एक नयी जान डालेगा.

Lamborghini की पावरफुल स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, 3. 5 सेकेंड में पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार 2

लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि भारत कंपनी के लिए रणनीति बाजारों में से है. हम अपने ग्राहकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए यहां लगातार निवेश कर रहे हैं. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसका रूफ टॉप महज 17 सेकेंड में ही खुल जाता है. इस कार में 8.4 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे ऐपल कार प्ले और अमेजन एलेक्सा से कनेक्ट किया जा सकता है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: 4.5 करोड़ की Lamborghini Urus खरीदकर मुकेश अंबानी, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी के क्लब में शामिल हुए Kartik Aaryan, देखें PICS Also Read: Mercedes ने पेश की AMG सीरीज की पहली मेड इन इंडिया कार, बड़ी खूबियों से है लैस
Exit mobile version