Loading election data...

Lamborghini Car Sales: लग्जरी कार की सेल में जबरदस्त उछाल, बनाया यह रिकॉर्ड

Lamborghini Sale in India: इटैलियन ब्रांड ने पिछले साल यानी 2021 में दुनियाभर में 8,405 कार और एसयूवी बेचकर रिकॉर्ड बना दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 11:00 PM

Lamborghini Car Sales: लग्जरी स्पोर्ट्स कार और एसयूवी बनाने वाली पॉपुलर कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने पिछले साल इतनी कारें बेचीं कि कंपनी के 59 साल के इतिहास में यह रिकॉर्ड बन गया है.

13 फीसदी कारें ज्यादा बिकीं

इस इटैलियन ब्रांड ने पिछले साल यानी 2021 में दुनियाभर में 8,405 कार और एसयूवी बेचकर रिकॉर्ड बना दिया. लैम्बॉर्गिनी ने साल 2020 के मुकाबले साल 2021 में 13 फीसदी कारें ज्यादा बेचीं और Lamborghini Urus सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.

भारत में बक्री 86% बढ़ी

भारत में लैम्बॉर्गिनी की सेल के बारे में बात करें, तो इटली की सुपर लग्जरी वाहन विनिर्माता ऑटोमोबिली लैम्बॉर्गिनी की 2021 के दौरान भारत में बिक्री 86 प्रतिशत बढ़कर 69 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी का यह अब तक का बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. Lamborghini कंपनी भारत में सुपर लग्जरी (Super Luxury Car) कारें बेचती है, जिसकी कीमत 3.16 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Lamborghini Huracan STO: 4.99 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी लॉन्च, 9 सेकंड में पकड़ती है 200 किमी की रफ्तार
किस साल कितनी हुई बिक्री?

लैम्बॉर्गिनी ने वर्ष 2020 में भारत में 37 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी की कारों की कीमत 3.16 करोड़ रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इससे पहले वर्ष 2019 में अपनी सबसे अधिक 52 इकाइयों की बिक्री की थी. वैश्विक स्तर पर भी कंपनी ने पिछले वर्ष दुनियाभर में 8,405 वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की थी.

2021 में पेश की 3 नयी सुपरकार

कंपनी ने कहा कि लक्षित और निगरानी वाली विकास रणनीति के कारण 2020 के मुकाबले उसकी बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बताते चलें कि लैम्बॉर्गिनी ने पिछले साल 3 नयी सुपरकारें पेश कीं, जिनमें Lamborghini Huracan Super Trofeo Omologata (STO), Lamborghini Aventador Ultimae और Lamborghini Countach LPI 800-4 है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Lamborghini की पावरफुल स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, 3.5 सेकेंड में पकड़ लेगी 100Kmph की रफ्तार

Next Article

Exit mobile version