Loading election data...

Lamborghini ने भारत में उतारी 4.22 करोड़ की नयी कार, 3.3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार

लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने कहा, यूरूस ने भारत में ब्रांड के विस्तार के लिए नये बाजार खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इसलिए हमें इसे पेश करने में खुशी हो रही है. कंपनी ने दावा किया है कि यह एसयूवी कार केवल 3.3 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है.

By Rajeev Kumar | November 25, 2022 6:42 PM
undefined
Lamborghini ने भारत में उतारी 4. 22 करोड़ की नयी कार, 3. 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार 8

प्रीमियम और लग्जरी कार बनानेवाली इटली की सुपर कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने भारत में अपनी नयी कार ‘यूरूस परफॉर्मेंट’ पेश कर दी है.

Lamborghini ने भारत में उतारी 4. 22 करोड़ की नयी कार, 3. 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार 9

कंपनी की तरफ से यह कार इस साल अगस्त में आयोजित वैश्विक प्रीमियर के बाद पेश की गई है. इसकी शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपये है.

Lamborghini ने भारत में उतारी 4. 22 करोड़ की नयी कार, 3. 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार 10

लैम्बॉर्गिनी इंडिया ने कहा, यूरूस ने भारत में ब्रांड के विस्तार के लिए नये बाजार खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इसलिए हमें इसे पेश करने में खुशी हो रही है.

Lamborghini ने भारत में उतारी 4. 22 करोड़ की नयी कार, 3. 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार 11

कंपनी ने दावा किया है कि यह एसयूवी कार केवल 3.3 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है.

Lamborghini ने भारत में उतारी 4. 22 करोड़ की नयी कार, 3. 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार 12

लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट के एयरोडायनामिक की वजह से इसकी लंबाई ज्यादा रखी गई है. इसमें डुअल-टोन बोनट लगाया है, जो कार्बन फाइबर से बना है.

Lamborghini ने भारत में उतारी 4. 22 करोड़ की नयी कार, 3. 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार 13

इसमें ऑप्शनल कार्बन फाइबर रूफ, नये बंपर, बेहतर एयरोडायनामिक के लिए फ्रंट व्हील पर AC वेंट्स, पीछे की तरफ नया स्पॉइलर दिया है.

Lamborghini ने भारत में उतारी 4. 22 करोड़ की नयी कार, 3. 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार 14

यह स्टैंडर्ड यूरूस से थोड़ी ज्यादा चौड़ी है, लेकिन ऊंचाई कम है. वहीं, इसका व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा बड़ा है. इसमें नये 23 इंच कार्बन फाइबर अलॉय व्हील दिये गए हैं.

Next Article

Exit mobile version