16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lata Mangeshkar को लग्जरी कारों का था शौक; Car Collection में मर्सिडीज, शेव्रले, क्रिसलर शामिल

Lata Mangeshkar Death News : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित दिग्गज गायिका ने 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें कारों का बड़ा शौक था. आइए एक नजर डालें उनकी संपत्ति और कार कलेक्शन के बारे में-

Lata Mangeshkar Net Worth Car Collection: स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है (Lata Mangeshkar Passes Away). ‘भारत रत्‍न’ (Bharat Ratna) से सम्‍मानित दिग्गज गायिका ने 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल (Breach Candy Hospital) में अंतिम सांस ली.

फीमेल प्‍लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज

‘भारत की स्वर कोकिला’ (Nightingale of India) के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने लगभग पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्‍लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया. भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार (Best Singers In Indian Cinema) लता मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.

30 हजार से ज्यादा गाने गाये

लता मंगेशकर ने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाये हैं. उन्हें को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित (Lata Mangeshkar Awards and Accolades) किया जा चुका है.

Lata Mangeshkar Net Worth Property

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की संपत्ति की बात करें, तो उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. लता मंगेशकर के पास दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर घर है, जिसका नाम प्रभुकुंज भवन है. पिछले छह दशकों से संगीत की दुनिया से जुड़ी लता मंगेशकर ने ऊंचे मुकाम और सम्मान के साथ ही मोटी कमाई भी की. Trustednetworth.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लता मंगेशकर की नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में इनकी कीमत 368 करोड़ रुपये है. लता मंगेशकर की अधिकांश कमाई उनके गानों की रॉयल्‍टी और उनके निवेश से हुई.

Lata Mangeshkar Car Collection

प्रेसरीडर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लता मंगेशकर कारों की भी बड़ी शौकीन थीं. भारत की स्वर कोकिला के कार कलेक्शंस की बात करें, तो वह एक शेवरले (Chevrolet), ब्यूक (Buick) और एक क्रिसलर (Chrysler) कार की मालकिन थीं. रिपोर्ट की मानें, तो लता मंगेशकर को फिल्म निर्माता यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने ‘वीर-जारा’ (Veer Zaara) के गाने के रिलीज होने के बाद एक मर्सिडीज (Mercedes) कार गिफ्ट की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें