14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर पोर्टल पर लॉगइन करना जरूरी नहीं, मोबाइल से भर सकते हैं टैक्स, जानें लेटेस्ट अपडेट

phonepe income tax payment - अब आप अपने मोबाइल फोन से ही टैक्स पेमेंट कर सकते हैं. दरअसल डिजिटल भुगतान और वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच फोनपे ने अपने ऐप के जरिये आयकर भुगतान की सुविधा पेश की है.

Pay Income Tax On PhonePe : आयकर भुगतान करने के लिए अब पोर्टल पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं रह गयी है. अब आप अपने मोबाइल फोन से ही टैक्स पेमेंट कर सकते हैं. दरअसल डिजिटल भुगतान और वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच फोनपे ने अपने ऐप के जरिये आयकर भुगतान की सुविधा पेश की है. फोनपे ने बयान जारी कर कहा कि व्यक्तिगत आयकरदाता और कारोबारी यूपीआइ या क्रेडिट कार्ड के जरिये स्व-आकलन के बाद कर और अग्रिम कर का भुगतान कर सकते हैं. ऐप इस बारे में फीचर जोड़ा गया है. फोनपे ने इस फीचर के लिए डिजिटल बी2बी भुगतान सेवाप्रदाता पेमेट के साथ भागीदारी की है. अग्रिम कर के भुगतान के लिए आयकरदाता को आयकर पोर्टल से जुड़ने की जरूरत नहीं होगी. यह राशि कर पोर्टल पर दो कार्यदिवसों में डाल दी जाएगी.

ऐसे कर सकते हैं भुगतान

आयकरदाता ऐप पर लॉग-इन करने और इनकम टैक्स के विकल्प को चुनकर कर का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कर के प्रकार, आकलन वर्ष, स्थायी खाता संख्या (पैन) का ब्योरा देना होगा. कर के भुगतान के एक दिन के अंदर करदाता को विशिष्ट लेनदेन संख्या यानी यूटीआर मिलेगा. भुगतान का चालान दो कार्यदिवसों में उपलब्ध होगा.

Also Read: WhatsApp पर मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया है डिलीट, तो यह है Deleted Message पढ़ने का सीक्रेट तरीका

चार करोड़ आइटीआर दाखिल, 80 लाख रिफंड

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक चार करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आइटीआर) दाखिल किये गये हैं. इनमें से आधे से अधिक की जांच-परख पूरी हो चुकी है. आयकर विभाग ने अब तक 80 लाख रिफंड जारी किये हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने यह जानकारी दी. 164वें आयकर दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हर स्तर पर कार्यबल की कमी (विभाग में) बेहतर परिणाम देने के हमारे प्रयासों में बाधा बन रही है. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से विभाग के कैडर पुनर्गठन प्रस्ताव को ‘तुरंत मंजूरी’ देने का आग्रह किया.

Also Read: Threads पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें