14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर्स एडवांस्ड फीचर्स और नये लुक में लॉन्च, यहां जानें सारे डीटेल्स

Amazon Echo, Smart Speakers, Amazon Hardware Event : Amazon ने अपने हार्डवेयर इवेंट में कई नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं. इनमें Echo स्पीकर्स से लेकर नये फायर स्टिक और होम ड्रोन तक शामिल हैं. लेकिन भारत में Echo स्पीकर्स और फायर स्टिक ही पेश किये जाएंगे. भारत में नये Echo स्पीकर्स की कीमतों का ऐलान हो चुका है. Echo Dot, Echo Dot with Clock और Echo - ये तीन स्मार्ट स्पीकर्स भारत में उपलब्ध होंगे.

Amazon Echo, Smart Speakers, Amazon Hardware Event : Amazon ने अपने हार्डवेयर इवेंट में कई नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं. इनमें Echo स्पीकर्स से लेकर नये फायर स्टिक और होम ड्रोन तक शामिल हैं. लेकिन भारत में Echo स्पीकर्स और फायर स्टिक ही पेश किये जाएंगे. भारत में नये Echo स्पीकर्स की कीमतों का ऐलान हो चुका है. Echo Dot, Echo Dot with Clock और Echo – ये तीन स्मार्ट स्पीकर्स भारत में उपलब्ध होंगे.

Next Gen Echo

Amazon ने अपने स्मार्ट स्पीकर Echo का शेप राउंड कर दिया है. डिजाइन फैब्रिक फिनिश वाला है. इसके बेस में ब्राइट एलईडी लाइट की रिंग है जो सरफेस पर रिफ्लेक्ट करती है. नेक्स्ट जेनेरेशन Echo में 3 इंच का वूफर, डुअल फायरिंग ट्वीटर्स और डॉल्बी प्रोसेसिंग दिया गया है इसके साथ ही इसमें डायनैमिक बेस और मिड हाई दिया गया है. इस नये Echo स्पीकर में Zigbee स्मार्ट होम बल्ब और ब्लूटूथ लो एनर्जी का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है.

Echo Dot

Echo Dot कंपनी का सबसे ज्यादा बिकनेवाला स्मार्ट स्पीकर है. Echo की तरह इसे भी डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें भी फैब्रिक फिनिश दिया गया है. Echo Dot में 1.6 इंच का फ्रंट फायरिंग स्पीकर दिया गया है. इसमें भी इनबिल्ट Alexa वॉयस असिस्टेंट दिया गया है. भारत में अब Alexa हिंदी का भी सपोर्ट है यानी हिंदी में इसे कमांड दे कर आप टास्क परफॉर्म कर सकते हैं. Echo Dot ब्लू, व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 4,499 रुपये है.

Also Read: Amazon Alexa की आवाज बनेंगे अमिताभ बच्चन, बताएंगे मौसम की जानकारी, सुनाएंगे चुटकुले और शायरी

Echo Dot with Clock

Echo Dot विद क्लॉक की ऑडियो क्वॉलिटी Echo Dot जैसी ही है, लेकिन इसमें स्पीकर पर ही एलईडी डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले में टाइम, आउटडोर टेंप्रेचर, टाइमर्स और अलार्म्स देख पाएंगे. Echo Dot with clock में दिया जाने वाला टैप टू स्नूज फीचर Echo और Echo Dot स्मार्ट स्पीकर्स में भी दिये गए हैं. Echo dot with clock दो कलर वेरिएंट्स – व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध होंगे. इसे 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

प्री बुकिंग शुरू

अमेजन इंडिया की वेबसाइट से इन ईको डॉट स्पीकर की प्री बुकिंग करायी जा सकती है. हालांकि बिक्री आने वाले कुछ महीने में शुरू होगी. वहीं, ईको और ईको डॉट विद क्लॉक की उपलब्धता के बारे में कंपनी आने वाले कुछ दिनों में जानकारी देगी.

Also Read: Amazon Halo फिटनेस बैंड लॉन्च, आवाज सुनकर बता देगा कितने खुश हैं आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें