19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latest Launch: टॉर्च वाला वायरलेस स्पीकर लेकर आयी यह कंपनी, आपके बजट में है कीमत

Latest Launch, Wireless Speakers: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली भारतीय कंपनी UBON ने अपना नया ट्रू वायरलेस स्पीकर (TWS) GBT-22A ऑडियो बार लॉन्च कर दिया है. UBON GBT-22A के साथ कंपनी ने टॉर्च भी दिया है. कंपनी ने अपने इस स्पीकर को Audio Bar नाम दिया है. UBON GBT-22A ऑडियो बार मेमोरी कार्ड रीडर, यूएसबी ड्राइव, यूएसबी प्ले, एफएम रेडियो और टॉर्च की खूबियों से लैस है.

Latest Launch, Wireless Speakers: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली भारतीय कंपनी UBON ने अपना नया ट्रू वायरलेस स्पीकर (TWS) GBT-22A ऑडियो बार लॉन्च कर दिया है. UBON GBT-22A के साथ कंपनी ने टॉर्च भी दिया है. कंपनी ने अपने इस स्पीकर को Audio Bar नाम दिया है. UBON GBT-22A ऑडियो बार मेमोरी कार्ड रीडर, यूएसबी ड्राइव, यूएसबी प्ले, एफएम रेडियो और टॉर्च की खूबियों से लैस है.

UBON का नया ट्रू वायरलेस स्पीकर (TWS) GBT-22A ऑडियो बार की कीमत 1,119 रुपये है और यह देशभर के बड़े रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. UBON GBT-22A ऑडियो बार ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में आता है.

UBON GBT-22A में लंबी बैटरी लाइफ के लिए 500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ V5.0 वर्जन दिया गया है, जिसकी कनेक्टिविटी की रेंज 10 मीटर है. UBON GBT-22A स्पीकर को फोन, लैपटॉप और टैब किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

UBON GBT-22A की बॉडी प्लास्टिक की है. इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है. पोर्ट की सुरक्षा के लिए एक प्लास्टिक फ्लैप मौजूद है. इसके पास ही बैटरी इंडिकेटर और पावर के लिए एलईडी लाइट दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस स्पीकर के साथ बढ़िया बेस मिलेगा. यूबॉन ऑडियो बार डिजाइन राउंड सिलिंड्रिकल शेप की है.

Also Read: Hero ने लॉन्च की सस्ती Smart E-Bike, फुल चार्ज होकर चलेगी 60km
Also Read: Affordable Smart TV: शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ यह कंपनी लायी 12 हजार रुपये से सस्ता स्मार्ट टीवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें