Loading election data...

Kawasaki Ninja दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और नयी खूबियां

2021 Kawasaki Ninja 300 BS6 Price In India| Kawasaki Ninja 300 Launched In India| 2021 Kawasaki Bikes India: जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने 2021 Ninja 300 BS6 स्पोर्ट्स बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. 2021 Kawasaki Ninja 300 BS6 नयी बाइक के डिजाइन फीचर्स पिछले मॉडल के जैसे ही हैं. भारतीय बाजार में 2021 Ninja 300 का TVS Apache RR 310 से कड़ा मुकाबला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 8:18 AM

2021 Kawasaki Ninja 300 BS6, Price, Specs, Launch: जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने 2021 Ninja 300 BS6 स्पोर्ट्स बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. 2021 Kawasaki Ninja 300 BS6 नयी बाइक के डिजाइन फीचर्स पिछले मॉडल के जैसे ही हैं. भारतीय बाजार में 2021 Ninja 300 का TVS Apache RR 310 से कड़ा मुकाबला है.

इसमें फ्रंट में ट्विन-पॉड हेडलाइट मिलती है, फेयरिंग इंटीग्रेटेड फ्रंट ब्लिंकर, एक मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और एग्जॉस्ट पर क्रोम हीटशील्ड दिया गया है. इसे 3.18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बाइक को पुराने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा कीमत पर लाया गया है.

दोपहिया वाहन निर्माता Kawasaki ने इस Ninja मोटरसाइकिल को दिसंबर 2019 में बंद कर दिया था. अप्रैल 2020 से देश में कड़े ईंधन उत्सर्जन मानक लागू हो गए थे, जिसके बाद से इस बाइक का अपडेटेड इंजन के साथ इंतजार किया जा रहा था. इस बार निंजा बाइक के हेडलाइट, बॉडी पैनल, ब्रेक, इलेक्ट्रिक केबल, टायर और इंजन के कुछ कम्पोनेंट को भारत में ही बनाया जा रहा है.

Also Read: Hero Splendor की खरीद पर मिलेगी बड़ी छूट, यहां जानें ऑफर डीटेल्स

2021 Ninja 300 की डिजाइन के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे नयी पेंट स्कीम के साथ लाया गया है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर की पेंट जॉब देखने को मिलती है. इसके अलावा बाइक की बॉडी पर कई जगाहों पर रेड कलर की हाइलाइट्स देखी जा सकती है. कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है. इनमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं.

2021 Kawasaki Ninja 300 की प्री-बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी. 2021 Kawasaki Ninja 300 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाला 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर क्लच के साथ आता है.

Kawasaki ने इस बाइक में ट्यूब्यूलर फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो बाइक को बेहतर संतुलन देने के साथ ज्यादा मजबूती देता है. इसका कुल वजन 179 किलोग्राम है. इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कावासाकी निंजा 300 के बीएस6 वर्जन में एमआरएफ के टायर और कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलते हैं. सुरक्षा के लिए इस बाइक के फ्रंट में 290mm की सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक दी गई है.

Also Read: Royal Enfield New Price List: फिर महंगी हो गई Classic 350 Bullet, किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत, यहां जानें

Next Article

Exit mobile version