Loading election data...

Best Bikes under Rs 1.25 Lacs: पावर, परफॉर्मेंस और लुक्स में बेजोड़ हैं ये बाइक्स, डालें एक नजर

Best Bikes under Rs 1.25 Lacs, Hero Xpulse 200, Yamaha FZS FI, Bajaj Pulsar 200F : इस फेस्टिव सीजन में अगर आप परफॉर्मेंस बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आपने सही जगह पर लैंड किया है. यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बाइक्स के बारे में, जो पावर, परफॉर्मेंस और लुक्स के मामले में बेजोड़ हैं. इनकी कीमत सवा लाख से कम है, लेकिन इनके फीचर्स जानकर ये बाइक्स आपको कहीं से भी महंगी नहीं लगेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 5:29 PM

Best Bikes under Rs 1.25 Lacs, Hero Xpulse 200, Yamaha FZS FI, Bajaj Pulsar 200F : इस फेस्टिव सीजन में अगर आप परफॉर्मेंस बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आपने सही जगह पर लैंड किया है. यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बाइक्स के बारे में, जो पावर, परफॉर्मेंस और लुक्स के मामले में बेजोड़ हैं. इनकी कीमत सवा लाख से कम है, लेकिन इनके फीचर्स जानकर ये बाइक्स आपको कहीं से भी महंगी नहीं लगेंगी.

Bajaj Pulsar 220F

बजाज पल्सर 220F इस लिस्ट में सबसे ज्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल है. बजाज ने इस मोटरसाइकिल में 220सीसी का 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, डीटीएस-आई एफआई इंजन दिया गया है. यह 20.4 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कीमत की बात करें, तो बजाज ने BS6 पल्सर 220F की कीमत 1,19,789 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.

Yamaha FZS-FI

यामाहा एफजेडएस-एफआई इस सूची की सबसे सस्ती बाइक है, जिसमें 149सीसी का सिंगल-सिलिंडर युक्त इंजन दिया गया है. जो 12.4 पीएस पावर और 13.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,03,200 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है.

Also Read: Cheapest Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स, Hero से लेकर Honda तक, जानें सारे डीटेल

Hero Xpulse 200

यह भारतीय बाजार की सबसे सस्ती एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,11,790 रुपये है. हीरो ने इस बाइक में 199.6 सीसी सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 8,500 आरपीएम पर 17.8 hp की अधिकतम पावर और 16.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फुल एलईडी हेडलैंप, सिंगल-चैनल ABS शामिल है.

Next Article

Exit mobile version