19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW ने लॉन्च की रिवर्स गियर वाली क्रूजर बाइक, 20 लाख रुपये है कीमत

BMW R18, price, features, engine, power: BMW ने भारत में अपनी दमदार बाइक BMW R18 क्रूजर को लॉन्च किया है. जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित रिवर्स गियर के साथ पेश किया गया है. इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. इस बाइक को 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.

BMW R18, price, features, engine, power: BMW ने भारत में अपनी दमदार बाइक BMW R18 क्रूजर को लॉन्च किया है. जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. इस बाइक को 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.

BMW R18 की कीमत

BMW Motorrad India ने इसे 18.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.9 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक को इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित रिवर्स गियर के साथ पेश किया गया है. आइए जानें इस बाइक की कीमत और खूबियों के बारे में-

BMW R18 का इंजन पावर

BMW R18 क्रूजर बाइक में 1802cc का एयर/ ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह यह इंजन बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित सबसे बड़ा बॉक्सर इंजन है, जो 4750 rpm पर 91 bph की मैक्सिमम पावर और 3000 rpm पर 157 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में ड्राइव शाफ्ट का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: Best Bikes under Rs 1.25 Lacs: पावर, परफॉर्मेंस और लुक्स में बेजोड़ हैं ये बाइक्स, डालें एक नजर

BMW R18 डिजाइन

इस बाइक की डिजाइन पुराने जमाने की बाइक्स जैसी है, हालांकि यह काफी पावरफुल और नयी टेक्नोलॉजी से लैस है. इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें रेन, रोल और रॉक शामिल हैं. इसके अलावा, बाइक में स्विचेबल ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल या MSR भी दिया गया है.

BMW R18 की इनसे है टक्कर

BMW R18 हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन फैट बॉय (Harley-Davidson Fat Boy) और ट्रायम्फ रॉकेट 3 जीटी (Triumph Rocket 3 GT) क्रूजर बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें