Twitter पर आ रहा है शानदार फीचर, अब ट्वीट में ही देखें यूट्यूब वीडियो
Twitter, New Feature, YouTube videos: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने ऐप में बहुत जल्द ही एक नया और कमाल का फीचर शामिल करने जा रही है, जिसके जरिये यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब की वीडियो देख सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि नया फीचर आने के बाद यूजर्स को यूट्यूब वीडियो देखने के लिए अलग से यूट्यूब ऐप पर रीडायरेक्ट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी का मानना है कि इस नये फीचर से यूजर्स को ट्विटर पर वीडियो देखने में काफी आसानी होने वाली है.
Twitter, New Feature, YouTube videos: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने ऐप में बहुत जल्द ही एक नया और कमाल का फीचर शामिल करने जा रही है, जिसके जरिये यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब की वीडियो देख सकेंगे.
इसका मतलब यह हुआ कि नया फीचर आने के बाद यूजर्स को यूट्यूब वीडियो देखने के लिए अलग से यूट्यूब ऐप पर रीडायरेक्ट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी का मानना है कि इस नये फीचर से यूजर्स को ट्विटर पर वीडियो देखने में काफी आसानी होने वाली है.
Also Read: Twitter लाया घर बैठे पैसे कमाने का मौका, हर महीने होगी 50 हजार रुपये तक की कमाई
ट्विटर के इस नये फीचर की टेस्टिंग अमेरिका, जापान, कनाडा और सऊदी अरब में की जा रही है. ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया है कि हम नये फीचर की टेस्टिंग चार सप्ताह तक करेंगे और नतीजों के आधार पर ही यह खास फीचर लॉन्च होगा.
बताते चलें कि ट्विटर ने पिछले हफ्ते भी एक नया फीचर लाने की घोषणा की थी, जो अभी टेस्टिंग फेज में ही हैं. इस फीचर के जरिये यूजर्स फुल साइज मीडिया फाइल्स देख सकेंगे और 4K इमेजेज शेयर कर सकेंगे. इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Also Read: Twitter ने पेश किया नया ऑडियो चैटिंग फीचर Spaces, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्टिंग शुरू