Loading election data...

Latest Launch: Nokia के नये Budget Smartphones, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Budget Smartphone, Nokia 5.4, Nokia 3.4 Price, Features, Specs: HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia के दो नये बजट स्मार्टफोन्स Nokia 5.4 और Nokia 3.4 को हाल ही में लॉन्च किया है. Nokia 5.4 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, Nokia 3.4 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. दोनों स्मार्टफोन्स के बड़ी खूबियों की बात करें, तो इनमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन SoC प्रोसेसर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 12:34 PM

Budget Smartphone, Nokia 5.4, Nokia 3.4 Price, Features, Specs: HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia के दो नये बजट स्मार्टफोन्स Nokia 5.4 और Nokia 3.4 को हाल ही में लॉन्च किया है. Nokia 5.4 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, Nokia 3.4 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. दोनों स्मार्टफोन्स के बड़ी खूबियों की बात करें, तो इनमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन SoC प्रोसेसर हैं.

नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 की कीमत (Nokia 3.4 and Nokia 5.4 Price)

Nokia 5.4 दो वेरिएंट में आता है. पहला, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है. इस हैंडसेट के 6GB रैम, 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है. वहीं, Nokia 3.4 को केवल एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB में पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है.

Nokia 3.4 Features and Specifications

  • Display : 6.39 inch (720×1560)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 460

  • OS : Android 10

  • Front Camera : 8MP

  • Rear Camera : 13MP + 5MP + 2MP

  • RAM : 4GB

  • Storage : 64GB

  • Battery : 4000mAh

Also Read: Nokia 5G: JIO के बाद अब Nokia भी सस्ते 5G स्मार्टफोन की रेस में शामिल, यहां समझें पूरा प्लान

Nokia 5.4 Features and Specifications

  • Display : 6.39 inch

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 662

  • OS : Android 10

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 48MP + 2MP + 5MP + 2MP

  • RAM : 4GB

  • Storage : 64GB

  • Battery : 4000mAh

नोकिया 3.4 और नोकिया 5.4 की उपलब्धता (Nokia 3.4 and Nokia 5.4 availability)

नोकिया 5.4 डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन (Nokia 5.4 colour options) में लॉन्च किया गया है. इसकी सेल 17 फरवरी से नोकिया इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. वहीं, नोकिया 3.4 की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी. चारकोल, डस्क और Fjord कलर (Nokia 3.4 colour options) में लॉन्च किया गया यह फोन नोकिया की वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.

Also Read: Nokia ने लॉन्च किया शानदार कैमरा और जबरदस्त बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Next Article

Exit mobile version