Honda CB350 RS मोटरसाइकिल देगी Royal Enfield Classic 350 को टक्कर; खूबियों में है दम, कीमत 2 लाख से कम

Royal Enfield Bullet vs Honda CB350 RS, Price, Specs: भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए जापान की ऑटोमेकर होंडा ने अपनी नयी बाइक सीबी350 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये तय की गई है. यह दमदार मोटरसाइकिल सिंगल टोन और डुअल टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसकी बुकिंग कंपनी ने देशभर के डीलरशिप व ऑनलाइन तरीके से शुरू कर दी है. इस बाइक की बिक्री मार्च से बिगविंग डीलरशिप से होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 12:47 PM

Royal Enfield Bullet vs Honda CB350 RS, Price, Specs: भारत में रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए जापान की ऑटोमेकर होंडा ने अपनी नयी बाइक सीबी350 आरएस को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये तय की गई है. यह दमदार मोटरसाइकिल सिंगल टोन और डुअल टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसकी बुकिंग कंपनी ने देशभर के डीलरशिप व ऑनलाइन तरीके से शुरू कर दी है. इस बाइक की बिक्री मार्च से बिगविंग डीलरशिप से होगी.

Honda CB350 RS Engine & Power

होंडा सीबी350 आरएस में 350cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 20.78 एचपी की पावर और 3000 आरपीएम पर 30 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है. यह पावर बाइक पीजीएम-एफआई सिस्टम के साथ एयर कूलिंग सिस्टम से लैस होकर आयी है.

Honda की CB सीरीज की बाइक

CB350 RS Honda की सीबी सीरीज में मोटरसाइकिलों की दूसरी नयी पेशकश है, जो पिछले साल अक्टूबर में पेश हुई हाईनेस सीबी 350 (Honda Highness CB350) बाइक के बाद ‘विश्व के लिए भारत में बनी’ बाइक है.

Also Read: Royal Enfield New Price List: फिर महंगी हो गई Classic 350 Bullet, किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत, यहां जानें

मेड इन इंडिया CB ब्रांड

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI, एचएमएसआई) के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आत्सुशी ओगाटा ने एक वर्चुअल सम्मेलन में कहा, पिछले साल भारतीय वाहन चलाने वालों को ‘भारत में निर्मित’ (Made In India) सीबी ब्रांड का अनुभव करने और अपने राइडिंग का आनंद बढ़ाने का मौका मिला. आज, हम सीबी शृंखला में एक और अध्याय जोड़ने के लिए उत्साहित हैं.

Honda CB ब्रांड की सच्ची विरासत

उन्होंने कहा, सीबी ब्रांड की सच्ची विरासत को प्रदर्शित करते हुए, सीबी 350 आरएस समकालीन शैली और बेहतर अनुभव प्रदान करके भारतीय ग्राहक के लिए मूल्यवर्धन करेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 1959 में सीबी 92 की पेशकश के बाद से, होंडा के सीबी ब्रांड ने प्रौद्योगिकी की सीमाओं को आगे बढ़ाया है. यह बाइक प्रदर्शन, आराम, स्टाइल, प्रौद्योगिकी और विश्वसनीयता का सुंदर सम्मिश्रण है.

CB350 RS को एक्सपोर्ट का प्लान

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने सीबी 350 आरएस को निर्यात करने की योजना बनाई है, उन्होंने कहा कि एचएमएसआई, जापान में मुख्यालय के साथ चर्चा करेगा और वैश्विक बाजारों को ढूंढेगा, जो सीबी 350 और सीबी 350 आरएस दोनों बाइकों में रुचि रखते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इन दो बाइक के साथ एचएमएसआई की प्राथमिकता भारतीय बाजार होगी.

Also Read: Honda H’ness CB 350 के बाद Royal Enfield को टक्‍कर देने अब आ रही Bajaj Neuron

Honda BigWing नेटवर्क का विस्तार

बिग विंग नेटवर्क के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए, एचएमएसआई के निदेशक – बिक्री और विपणन यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि कंपनी मार्च के अंत तक 50 बिक्री केंद्र तक पहुंचने के रास्ते पर है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक कंपनी के पास 35 बिक्री केंद्र तैयार हो जाएंगे.

2021 के लिए कारोबार का परिदृश्य

वर्ष 2021 के लिए कारोबार के परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर, ओगाटा ने कहा कि वर्ष अभी शुरू हुआ है, अब तक के परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर हैं, लेकिन मांग को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, हमें आशावादी होना चाहिए… लेकिन हम बहुत अधिक आशावादी नहीं होंगे.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Royal Enfield 350 vs Benelli Imperiale 400: आपके लिए कौन सी मोटरबाइक रहेगी सही, जानें…

Next Article

Exit mobile version