22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार वाला Realme का शानदार 5G स्मार्टफोन घर ले जाएं Rs 13,999 में, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

Realme X7, Realme X7 Pro Price, Sale, Flipkart Real Upgrade Program: Realme ने हाल ही में अपने X7 सीरीज (Realme X7 series) के दो दमदार 5G फोन Realme X7 और Realme X7 Pro भारत में लॉन्च किये हैं. अगर आप यह नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है.

Realme ने हाल ही में अपने X7 सीरीज (Realme X7 series) के दो दमदार 5G फोन Realme X7 और Realme X7 Pro भारत में लॉन्च किये हैं. अगर आप यह नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है.

Realme ने Real Upgrade Program पेश किया है, जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. इस खास प्रोग्राम के तहत आप फोन की असल कीमत का 70% चुका कर फोन खरीद सकते हैं.

रियलमी का अपग्रेड प्रोग्राम

Real Upgrade Program के ग्राहक 29,999 रुपये वाले रियलमी X प्रो को 20,999 रुपये में घर ला सकते हैं. वहीं, रियलमी X7 के 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स

कैसे करना है पेमेंट?

Realme ने यह खास ऑफर फ्लिपकार्ट की पार्टनरशिप के साथ पेश किया है. इसमें यूजर्स को फोन की कीमत का सिर्फ 70% देना होगा. फोन खरीदने के एक साल बाद यूजर अगर इस फोन को रखना चाहता है, तो उन्हें बाकी 30% की पेमेंट करनी होगी.

…तो लॉक हो जाएगा फोन

Realme ने इस ऑफर के तहत फोन खरीदनेवाला एक साल बाद कंपनी को धोखा नहीं दे सके, इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन्स में बिल्ट-इन लॉक लगाया है. अगर यूजर एक साल बाद फोन को अपग्रेड नहीं करते हैं या फोन की कीमत का बाकी 30% रकम नहीं चुकाता है, तो उसका फोन ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा.

10 फरवरी से सेल शुरू

अगर एक साल बाद आप अपने डिवाइस को अपग्रेड करना चाहें, तो आपको मौजूदा स्मार्टफोन अच्छी वर्किंग कंडीशन में बॉक्स, चार्जर और एक्सेसरीज के साथ लौटाना होगा. Realme X7 की सेल 12 फरवरी और Realme X7 Pro की बिक्री 10 फरवरी को फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट पर शुरू होगी.

Also Read: Realme ने पेश किया सस्ता 5G स्मार्टफोन V15, इसके फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें