Samsung का साल के अंत तक भारत में 2 करोड़ M-Series फोन बेचने का लक्ष्य

Samsung Galaxy, Smartphone: नयी दिल्ली : सैमसंग को साल के अंत तक देश में एम-सीरीज के स्मार्टफोन (Samsung Galaxy M-Series smartphones) की कुल बिक्री दो करोड़ इकाई पार कर जाने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में सैमसंग की प्रतिस्पर्धा शाओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo) और ओप्पो (Oppo) जैसे चीन के प्रमुख ब्रांड से है.

By Agency | September 17, 2020 11:10 PM
an image

Samsung Galaxy, Smartphone: नयी दिल्ली : सैमसंग को साल के अंत तक देश में एम-सीरीज के स्मार्टफोन (Samsung Galaxy M-Series smartphones) की कुल बिक्री दो करोड़ इकाई पार कर जाने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में सैमसंग की प्रतिस्पर्धा शाओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo) और ओप्पो (Oppo) जैसे चीन के प्रमुख ब्रांड से है.

स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कंपनी ने पिछले साल फरवरी में एम-सीरीज पेश की थी. सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, एम-सीरीज की बिक्री साढ़े तीन अरब डॉलर के सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) से आगे जा चुकी है, इसी लक्ष्य के साथ एम-सीरीज को पेश किया गया था.

जिन ग्राहकों ने इस फोन को अपनाया है उनकी बदौलत इसके पेश होने से 2020 के अंत तक इसकी कुल दो करोड़ से अधिक इकाई बिक चुकी होंगी. इससे पहले कंपनी ने कहा था कि 2020 के अंत तक एम-सीरीज की बिक्री साढ़े तीन अरब डॉलर के जीएमवी से अधिक होगी.

Also Read: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे फीचर्स

सैमसंग इंडिया ने एम-सीरीज के तहत पिछले साल छह और इस साल आठ फोन बाजार में उतारे. पिछले साल कंपनी ने फरवरी में इसे अपनी प्रतिद्वंद्वी शाओमी से शीर्ष बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल करने के लिए पेश किया था. कंपनी अपने खुद के ऑनलाइन स्टोर का भी विस्तार कर रही है.

Exit mobile version