19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo V19, X50 स्मार्टफोन्स हो गए इतने सस्ते, यहां जानिए नयी कीमत

Vivo X50, Vivo V19 Price Drop: Vivo X50 और Vivo V19 सस्ते हो गए हैं. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है. नयी कीमतों के साथ इन फोन्स को खरीदा जा सकता है. बता दें कि वीवो एक्स50 में एमोलेड डिस्प्ले, क्वाड- कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं. वहीं, वीवो वी19 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है.

Vivo X50, Vivo V19 Price Drop: Vivo X50 और Vivo V19 सस्ते हो गए हैं. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है. नयी कीमतों के साथ इन फोन्स को खरीदा जा सकता है. बता दें कि वीवो एक्स50 में एमोलेड डिस्प्ले, क्वाड- कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं. वहीं, वीवो वी19 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है.

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Vivo X50 और Vivo 19 के दाम 5 हजार रुपये तक कम कर दिए हैं. इसका मतलब है कि अब भारत के बाजार में वीवो के ये दोनों पॉपुलर स्मार्टफोंस आपको कम कीमत में मिलने वाले हैं. आइए अब एक नजर डालते हैं इन दोनों फोंस की नयी कीमतों पर. Vivo X50 और Vivo V19 का इंडिया के बाजार में अब क्या है नया प्राइस-

Vivo X50 की कीमत में Vivo की ओर से Rs 5000 की बड़ी कटौती की गई है और Vivo V19 के प्राइस में कंपनी की ओर से Rs 3000 कम किये गए हैं. Vivo X50 स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट अब 5000 रुपये कटौती के बाद 34,990 रुपये की जगह 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, इसका 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरिएंट अब 37,990 रुपये की जगह 32,990 रुपये में आपका हो सकता है.

Also Read: 8GB रैम और 44MP डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आया Vivo S7t 5G स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Vivo V19 स्मार्टफोन की बात करें, तो 3000 रुपये की कटौती के बाद इसका 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. पहले यह वेरिएंट 24,990 रुपये में उपलब्ध था. वहीं, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 27,990 रुपये की जगह 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Vivo X50 के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.56 inch (1080×2376)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 730

  • OS : Android 10

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 32MP

  • Rear Camera : 48MP + 13MP + 8MP + 5MP

  • Battery : 4200mAh

Vivo V19 के स्पेसिफिकेशंस

  • Display : 6.44 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 712

  • OS : Android 10

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 32MP

  • Rear Camera : 48MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • Battery : 4500mAh

Also Read: Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर के साथ ये खूबियां खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें