Vi वोडाफोन-आइडिया मुफ्त दे रही 1GB डेटा; आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक

Vi, Vodafone Idea, Free Data, Offer: वोडाफोन-आइडिया की रिब्रांडिंग अब Vi के तौर पर हो गई है. नयी ब्रांडिंग होने के बाद कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में 1 जीबी 4जी डेटा दे रही है. टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने यूजर्स कम होते देख 1 जीबी फ्री डेटा देने का ऐलान किया है. इस फ्री डेटा का इस्तेमाल यूजर्स एक हफ्ते तक कभी भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी लगातार यूजर्स गंवा रही है. ऐसे में ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए फ्री डेटा कंपनी ने देना शुरू किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 10:32 PM
an image

Vi, Vodafone Idea, Free Data, Offer: वोडाफोन-आइडिया की रिब्रांडिंग अब Vi के तौर पर हो गई है. नयी ब्रांडिंग होने के बाद कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में 1 जीबी 4जी डेटा दे रही है. टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने यूजर्स कम होते देख 1 जीबी फ्री डेटा देने का ऐलान किया है. इस फ्री डेटा का इस्तेमाल यूजर्स एक हफ्ते तक कभी भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी लगातार यूजर्स गंवा रही है. ऐसे में ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए फ्री डेटा कंपनी ने देना शुरू किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमोशनल ऑफर के तहत कंपनी 1जीबी फ्री डेटा वर्तमान ग्राहकों के लिए लेकर आयी है. फिलहाल फ्री डेटा चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. जिन यूजर्स को अब तक डेटा मिला है, उन्हें इस बारे में SMS के जरिये कंपनी द्वारा बताया गया है.

फ्री डेटा मिला है या नहीं, ऐसे करें चेक

अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपको फ्री डेटा मिला है या नहीं, तो आप Vi App डाउनलोड करें. इसके बाद इसमें लॉगिन करें और Active packs की डीटेल्स में जाएं. आपको यहां पर Data packs में पता चल जाएगा कि मुफ्त डेटा मिला है या नहीं.

Also Read: Vodafone Idea अब बनी Vi, Jio ने किया यह मजेदार ट्वीट

48 लाख से अधिक यूजर्स का नुकसान

रिलायंस जियो लगातार नये ग्राहक जोड़ रही है, वहीं एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों को यूजर्स गंवाने पड़ रहे हैं. जून 2020 में रिलायंस जियो ने करीब 45 लाख नये यूजर्स जोड़े हैं, दूसरी तरफ एयरटेल के करीब 11.2 लाख और Vi के करीब 48.2 लाख यूजर्स कम हो गए हैं. इस तरह 39.7 करोड़ यूजरबेस के साथ रिलायंस जियो टॉप पर बरकरार है. वहीं, 31.6 करोड़ के यूजरबेस के साथ एयरटेल दूसरे और 30.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ VI तीसरे पायदान पर है.

Exit mobile version