Loading election data...

64MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले फीचर्स के साथ Realme GT 5G फोन लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां

Realme GT 5G, Price, Features, Specifications: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने अपना लेटेस्ट 5जी हैंडसेट Realme GT 5G लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का 2021 का पहला फ्लैगशिप फोन है. रियलमी जीटी 5जी फोन पंच-होल डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,500 एमएएच की बैटरी जैसी खूबियों से लैस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 11:25 AM

Realme GT 5G, Price, Features, Specifications: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने अपना लेटेस्ट 5जी हैंडसेट Realme GT 5G लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का 2021 का पहला फ्लैगशिप फोन है.

रियलमी जीटी 5जी फोन पंच-होल डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4,500 एमएएच की बैटरी जैसी खूबियों से लैस है. कंपनी ने इसका एक वेगन लैदर एडिशन भी पेश किया है. आइए जानें इसकी कीमत और फीचर्स की डीटेल्स-

Realme GT 5G के फीचर्स

  • Display : 6.43 inch

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 888

  • OS : Android 11

  • Rear Camera : 64MP + 8MP

  • Selfie camera : 16 MP

  • RAM : 8GB

  • Storage : 128GB

  • Battery : 4500mAh

Realme GT 5G की कीमत

चीन में रियलमी जीटी 5G स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 31,400 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,000 रुपये) है. स्मार्टफोन ब्लू और सिल्वर रंग कलर ऑप्शन और वीगन लेदर एडिशन में आता है. रियलमी जीटी 5G स्मार्टफोन की सेल चीन में 10 मार्च से शुरू होगी.

Also Read: 5000mAh बैटरी और 4 कैमरों के साथ आया Realme C21 स्मार्टफोन, कीमत 9 हजार से भी कम
Also Read: 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy A32 4G स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Next Article

Exit mobile version