25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lava का सस्ता Blaze NXT स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 6.5 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लोडेड

Lava ने भारत में अपने लेटेस्ट Blaze NXT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें आपको एक बड़ी डिस्प्ले और MediaTek Helio G37 चिपसेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत भी 10 हजार रुपये से कम रखी है.

Lava Blaze NXT Launched: लावा ने हाल ही में भारत में अपने लेटेस्ट Blaze NXT स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक एंट्री लेवल सेगमेंट का स्मार्टफोन है और मुख्य तौर पर उन बायर्स को टारगेट करता है जिन्हें अपने लिए कम बजट में अपने लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन चाहिए. जानकारी के लिए बता दें यह स्मार्टफोन Lava Blaze 4G का ही अपडेटेड वेरिएंट है और अगर आप भी 10 हजार के बजट में कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो इस स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्टोरी में हमने आपको Lava Blaze NXT के प्राइस और फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है.

Lava Blaze NXT Specifications

Lava Blaze NXT के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है. यह डिस्प्ले 60Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. यह एक HD रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है और वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 चिपसेट का इस्तेमाल किया है वहीं स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल जाता है. आप अगर चाहें तो इसके रैम को वर्चुअल रैम एक्सपेंशन तकनीक की मदद से 3GB तक बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है और वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. कुछ अन्य फीचर्स की अगर की बात करें इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और Android 12 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Also Read: Honor 80, Honor 80 Pro: 160 मेगापिक्सल कैमरा और OLED डिस्प्ले के साथ आया ऑनर का नया स्मार्टफोन
Lava Blaze NXT Price

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 9,299 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन में आपको रेड और ब्लू कलर का ऑप्शन मिल जाता है. इसकी बिक्री जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Amazon पर शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें