13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमाल के फीचर्स के साथ आया Lava Blaze Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Lava Blaze Pro Launched Today : लावा ने आज भारत में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Blaze Pro को लॉन्च कर दिया है. Lava ने जुलाई के महीने में ही अपने Blaze को लॉन्च किया था. इस स्टोरी में हम Blaze Pro से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.

Lava Blaze Pro: लावा ने सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड्स को टक्कर देने के लिए भारत में अपने एंट्री लेवल बजट सेगमेंट को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Lava के द्वारा जुलाई के महीने में लॉन्च किये गए Blaze स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड मॉडल है. अगर आप अपने लिए भारतीय ब्रैंड की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो सस्ते कीमत में यह स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

Lava Blaze Pro Specifications and Features

Lava Blaze Pro के स्पेक्स पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. Lava ने इस स्मार्टफोन में MediaTek G37 Octa Core चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक एंट्री लेवल का चिपसेट है. बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है.

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. आप अगर चाहें तो microSD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं. Lava Blaze Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का AI कैमरा है. इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी एक लिहाज से भी यह एक काफी सक्षम स्मार्टफोन है. इसमें कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. Lava Blaze Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए हैं.

Also Read: Vivo V25 5G स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, मिल रहे कमाल के ऑफर्स
Lava Blaze Pro Price 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 10,499 रुपये में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ग्लास ग्रीन, ग्लास ऑरेंज, ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. आप अपने पसंद के हिसाब से कोई भी कलर चुन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें