Poco C3 और Realme C11 के टक्कर में Lava Be U स्मार्टफोन लॉन्च, इसकी यह बात है खास

Lava BeU, Launch, Price, Specifications: स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी लावा ने एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Lava Be U बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को महिलाओं पर केंद्रित बता कर इसकी मार्केटिंग कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 11:37 AM

Lava BeU, Launch, Price, Specifications: स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी लावा ने एक नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Lava Be U बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को महिलाओं पर केंद्रित बता कर इसकी मार्केटिंग कर रही है. यह स्मार्टफोन रोज पिंक बैक कवर, क्रिस्टल स्ट्ड कैमरा और फ्लोरल स्पीकर डिजाइन के साथ आता है. Lava Be U स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत महज 6,888 रुपये है. इस स्मार्टफोन का बाजार में सीधा मुकाबला Poco C3 और Realme C11 से होगा.

Lava Be U Android 10 Go Edition का लुक काफी शानदार है और इसमें जिस तरह का कलर कॉओर्डिनेशन दिखता है, वह खासकर महिलाओं को बहुत पसंद आने वाला है. Lava Be U में महिलाओं के लिए कुछ बेहद जरूरी सेफ्टी ऐप्स को इनबिल्ट रखा गया है. लावा ने इस फोन को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. लावा बी यू में 1.6GHz octa core प्रोसेसर लगा है, जो IMG8322 GPU के साथ है. एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में 4060mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है. लावा के इस बजट फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई समेत कई और फीचर्स हैं.

Also Read: 15,000 रुपये के बजट में Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M21 बेस्ट स्मार्टफोन

Lava Be U स्पेसिफिकेशंस

फोन एंड्रॉएड 10 Go एडिशन पर काम करेगा. फोन में 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसका रेजॉल्यूशन 720×1,560 पिक्सल होगा. वहीं, ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा. डिस्प्ले को 2.5D कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा. फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्पले के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा, जिसका अपर्चर साइज f/1.85 होगा. वहीं, 2MP का सेकेंड्री कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गाय है, जिसका अपर्चर साइज f/2.2 होगा.

Lava Be U के खास फीचर्स

लावा ने अपने इस खास फोन Lava Be U में महिलाओं की सेफ्टी से जुड़े कुछ ऐप पहले से ही लोड कर रखे हैं. वैसे ये ऐप्स कौन से हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. अगर आप 7 हजार रुपये से भी कम कीमत पर किसी देसी कंपनी का कोई अच्छा और आकर्षक फोन खरीदना चाहते हैं, तो लावा बी यू आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. फोन को Lava इंटरनेशनल वेबसाइट पर पहले ही रोज पिंक, कलर ऑप्शन में लिस्ट कर दिया गया था. फोन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन चैनल पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

Also Read: Lava ने लॉन्च किया ऐसा फोन, बिना टच किये नाप सकते हैं बुखार, कीमत 2000 से भी कम
Also Read: 6जीबी रैम, 5000mAh बैटरी और इन खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन
Also Read: 6GB रैम, 90Hz डिस्प्ले और इन शानदार खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Oppo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, यहां जानें सारा डीटेल
Also Read: 48MP क्वॉड कैमरा और 6GB रैम के साथ आया Nokia का नया स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Next Article

Exit mobile version