Loading election data...

8000 रुपये से कम में Lava Yuva Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स की डिटेल्स

Lava ने भारत में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Yuva Pro को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 8000 रुपये से भी कम रखी गयी है. बता दें इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

By Vyshnav Chandran | October 11, 2022 10:36 AM

Lava Yuva Pro Launched in India: Lava ने आज भारत में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Yuva Pro को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें कम कीमत पर एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जिसमे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की कोई कमी न हो. बता दें इस स्मार्टफोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अगर आप कम कीमत पर अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इसे जरूर चेकआउट करें.

Lava Yuva Pro Specifications

Lava Yuva Pro में 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 60Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले की रेजोलुशन 720X1600 पिक्सल्स की है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek का चिपसेट दिया गया है. यह प्रॉसेसर उतना पावरफुल तो नहीं होगा लेकिन, आपके रोजाना के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर लेगा. आप इस स्मार्टफोन में ज्यादा हैवी टास्क करने की उम्मीद न रखें. Lava Yuva Pro में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया दिया गया है. आप अगर चाहें तो इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Android 12 Go एडिशन के साथ लॉन्च किया है. Lava Yuva Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. Lava ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है और साथ ही 10W फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है. सिक्योरिटी के लिहाज से भी यह एक अच्छा स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसे सिक्योर बनाने के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.

Lava Yuva Pro Price

Lava Yuva Pro की कीमत कंपनी ने 7,799 रुपये रखी है. इस प्राइस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन Redmi, Realme, Infinix के बजट स्मार्टफोन्स से मुकाबला करेगी.

Next Article

Exit mobile version