20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lenovo के दो धांसू लैपटॉप मार्केट में आये, कीमत 29,999 रुपये से शुरू

Lenovo ने भारत में दो शानदार Laptops लॉन्च किये हैं- Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i. इन लैपटॉप्स को यूजर्स एक टैबलेट की तरह और कीबोर्ड अटैच कर ट्रेडिशनल लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे. ये दोनों लैपटॉप 11th Gen इंटेल प्रॉसेसर से लैस हैं. Lenovo Yoga Duet 7i प्रीमियम मॉडल है, जो IdeaPad Duet 3 से ज्यादा महंगा है.

Lenovo ने भारत में दो शानदार Laptops लॉन्च किये हैं- Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i. इन लैपटॉप्स को यूजर्स एक टैबलेट की तरह और कीबोर्ड अटैच कर ट्रेडिशनल लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे. ये दोनों लैपटॉप 11th Gen इंटेल प्रॉसेसर से लैस हैं. Lenovo Yoga Duet 7i प्रीमियम मॉडल है, जो IdeaPad Duet 3 से ज्यादा महंगा है.

यह लैपटॉप WQHD डिस्प्ले और i5 CPU के साथ आया है. Yoga Duet 7i लैपटॉप 10.8 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है. IdeaPad Duet 3i को लेनोवो ने एंट्री-लेवल पेशकश के रूप में पेश किया है. डिवाइस को छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है और यह Intel Celeron N4020 प्रॉसेसर और इंटीग्रेटेड Intel UHD ग्राफिक्स 600 के साथ आता है.

Lenovo Yoga Duet 7i और IdeaPad Duet 3i की कीमत और उपलब्धता के बारे में बात करें, तो दोनों लेनोवो टैबलेट की सेल 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर शुरू होगी, जिसमें आधिकारिक लेनोवो वेबसाइट और अमेजन शामिल हैं. Lenovo ने Yoga Duet 7i को स्लेट ग्रे रंग में पेश किया है और इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी है. IdeaPad Duet 3 को कंपनी ग्रेफाइट ग्रे रंग में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है.

Also Read: Affordable Laptop: बच्चों की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए आया सस्ता लैपटॉप HP Chromebook 11a, जानें कीमत और खूबियां
Lenovo IdeaPad Duet 3i के फीचर्स

IdeaPad Duet 3 में 10.23 इंच का फुलएचडी (1920×1200 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. यह विंडोज 10 पर चलता है और इंटेल सेलेरॉन एन4020 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है, जिसे इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 600, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यह डॉल्बी ऑडियो, एचडी ऑडियो चिप, दो 1W स्टीरियो स्पीकर और लेनोवो डिजिटल पेन को भी सपोर्ट करता है. डिवाइस का वजन सिर्फ 0.86kg है और कंपनी इसे लेकर 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है.

Lenovo Yoga Duet 7i के फीचर्स

लेनोवो का नया प्रीमियम टैबलेट पीसी 2K या 2160×1350 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 450 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 13-इंच WQHD IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. यह डिवाइस इंटेल आईरिस जी ग्राफिक्स, 16 जीबी रैम और 1 टीबी पीसीआई एसएसडी से लैस है. Lenovo Yoga Duet 7i विंडोज 10 चलाता है और इसमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस, एचडी ऑडियो चिप, दो 1W स्टीरियो स्पीकर के साथ-साथ लेनोवो ई-कलर पेन जैसी सुविधाओं के साथ आया है. डिवाइस 5 मेगापिक्सेल के दो कैमरे हैं जो पीछे और आगे हैं. लेनोवो ने टैबलेट पर 10.8 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ वी5, तीन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक मिलेगा.

Also Read: Affordable Laptop: 15 हजार रुपये में यहां मिल रहा धांसू लैपटॉप, साथ में बेस्ट ऑफर भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें