6GB रैम और 4 रियर कैमरे के साथ आया LG Q92
LG Q92, lg q92 price, lg q92 specifications, lg q92 features, lg q92 sale: LG ने अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Q92 को लॉन्च कर दिया है. Q सीरीज स्मार्टफोन LG Q92 में 6 जीबी रैम, क्वाड कैमरा सेटअप, 5जी कनेक्टिविटी और पंच-होल डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं. बता दें कि दक्षिण कोरिया में लॉन्च हुआ यह फोन वहां बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
LG Q92, LG Q92 price, LG Q92 specifications, LG Q92 features, LG Q92 sale: LG ने अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Q92 को लॉन्च कर दिया है. Q सीरीज स्मार्टफोन LG Q92 में 6 जीबी रैम, क्वाड कैमरा सेटअप, 5जी कनेक्टिविटी और पंच-होल डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं.
बता दें कि दक्षिण कोरिया में लॉन्च हुआ यह फोन वहां बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. भारत सहित अन्य देशों में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी फिलहाल नहीं आयी है. इसकी स्थानीय कीमत 499,000 दक्षिण कोरियाई वॉन (लगभग 31,236 रुपये) रखी गई है.
LG Q92 स्मार्टफोन को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन ने अमेरिकी रक्षा विभाग (US Defense Department) के मिलिट्री स्टैंडर्ड को पास किया है और यह कम या हाई टेम्परेचर, नमी, वाइब्रेशन और पानी की बूंदों का भी सामना कर सकता है. एलजी के इस लेटेस्ट हैंडसेट को व्हाइट, ब्लू और रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.
Also Read: Lava Z66 लॉन्च, 8 हजार से सस्ता स्मार्टफोन, खूबियां दमदार
LG Q92 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो एलजी के इस नये फोन में 20:9 ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिये गए हैं. इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है.
LG Q92 क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. आगे की तरफ होल-पंच कटआउट में 32 मेगापिक्सल के कैमरे को जगह मिलेगी.
एलजी क्यू92 की बैटरी 4,000 एमएएच की है. कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल बैंड वाई-फाई, 5जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 166.5×77.3×8.5 मिलीमीटर है और वजन 193 ग्राम है.
Also Read: Jio Phone को टक्कर देने आ रहा Nokia का नया 4G फीचर फोन