25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LG लायी 26 लाख का TV, 8K OLED डिस्प्ले के साथ ये खूबियां भी हैं खास

World's Largest Oled Tv, OLED TV, LG TV, LG Smart TV, LG Signature, LG OLED TV, Lg Most Expensive TV: साउथ कोरियन कंपनी LG दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV (ऑर्गेनिक LED) लॉन्च किया है. प्रीमियम खूबियों से लैस यह टेलीविजन, एलजी के सबसे महंगे सिग्नेचर सीरीज के तहत पेश किया गया है. यह टीवी 88 इंच तक के साइज के साथ आयेगा और यह 8K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है.

LG Launch World’s Largest OLED TV: साउथ कोरियन कंपनी LG दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV (ऑर्गेनिक LED) लॉन्च किया है. प्रीमियम खूबियों से लैस यह टेलीविजन, एलजी के सबसे महंगे सिग्नेचर सीरीज के तहत पेश किया गया है. यह टीवी 88 इंच तक के साइज के साथ आयेगा और यह 8K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है.

इसके अलावा इसे 77 इंच पैनल के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा. LG का दावा है कि इन टेलिविजन्स की पिक्सेल डेन्सिटी ज्यादातर 4K स्क्रीन्स से 4 गुना ज्यादा है और ये कहीं ज्यादा शॉर्प इमेज दिखाएंगी. शानदार डिस्प्ले की वजह से ही एलजी के इन टेलिविजन्स की कीमतें काफी ज्यादा हैं.

Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

आपको बता दें कि बाजार में फिलहाल कोई रियल 8K कंटेंट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अभी ये टेलिविजन्स रेगुलर 4K TV के मुकाबले कहीं बेहतर इमेज क्वॉलिटी दे रहे हैं.

88 इंच वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 34,676 डॉलर (लगभग 26.25 लाख रुपये) है. वहीं, 77 इंच वाले एलजी के टेलिविजन की कीमत 23,430 डॉलर (लगभग 17.74 लाख रुपये) है.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया 98 इंच वाला TV, जानें कीमत और फीचर्स

इसके अलावा, LG के 8K टेलिविजन का डिजाइन बेहद शानदार है. इस टेलिविजन में LG ThinQ वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है.

साउंड के लिए एलजी के इन प्रीमियम टीवी में फ्रंट फायरिंग 60W स्पीकर्स दिये गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह टेलिविजन आपके घरों में सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस ऑफर करेंगे.

Also Read: जानें, Android TV को घर लाने के 5 बड़े कारण

अगर फीचर्स की बात करें, तो LG के 88 इंच वाले टेलिविजन में जेनरेशन 3 AI प्रोसेसर टेक्नोलॉजी के साथ HDMI 2.1 इनपुट्स दिये गए हैं.

ये टेलिविजन हैंड्स-फ्री वॉइस रेकग्निशन फंक्शन से लैस हैं, जो यूजर्स को टेलिविजन से बात करते हुए बेसिक ऑपरेशंस परफॉर्म करने की सहूलियत देते हैं.

88 इंच वाले टेलिविजन में स्टैंड आर्टिस्टिक स्कल्प्चर डिजाइन दिया गया है, जबकि 77 इंच वाले टेलिविजन में वॉल ब्रैकेट के साथ गैलरी डिजाइन दिया गया है.

इसके साथ ही, इस महंगे टेलिविजन में कई स्क्रीन प्रोटेक्शन दिये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें