14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LG Smartphones का बिजनेस बंद, क्या होगा मौजूदा यूजर्स का?

LG is officially out of smartphone business: LG स्मार्टफोन बिजनेस बंद होने जा रहा है. एलजी ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी स्मार्टफोन बिजनेस से निकल रही है. LG ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि यह फैसला कंपनी को दूसरे एरिया में फोकस करने में मदद करेगा.

LG स्मार्टफोन बिजनेस बंद होने जा रहा है. एलजी ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी स्मार्टफोन बिजनेस से निकल रही है. LG ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि यह फैसला कंपनी को दूसरे एरिया में फोकस करने में मदद करेगा.

LG द्वारा जारी किये गए स्टेटमेंट में कहा गया है, ये फैसला कंपनी को दूसरे एरिया, जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल, कनेक्टेड डिवाइस, स्मार्ट होम्स, रोबॉटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस टू बिजनेस (B2B) सॉल्यूशन पर फोकस करने में मदद करेगा.

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने यह ऐलान किया कि वह अपने घाटे वाले मोबाइल फोन कारोबार को बंद कर रही है. LG के मुताबिक मोबाइल फोन बिजनस जुलाई के अंत तक में पूरी तरह से बंद होने की उम्मीद है.

Also Read: Xiaomi का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi Mix Fold कैसा है? क्या हैं खूबियां और फीचर्स?

पिछले कुछ समय से यह अटकलें आ रही थीं कि कंपनी या तो अपने स्मार्टफोन बिजनेस को बंद कर देगी या बेच देगी. एलजी ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी स्मार्टफोन बिजनेस से निकल रही है. कंपनी के मुताबिक यह फैसला इसे अपने दूसरे एरिया में फोकस करने में मदद करेगा.

LG ने अपने एक बयान में यह कहा कि यह फैसला कंपनी को दूसरे एरिया, जैसे स्मार्ट होम्स, रोबॉटिक्स, बिजनेस टू बिजनेस सॉल्यूशन, कनेक्टेड डिवाइस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करने में मदद करेगा. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि फोन का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, लेकिन स्टॉक रहने तक स्मार्टफोन बेचे जाते रहेंगे और कुछ निश्चित समय तक के लिए स्मार्टफोन्स का सपोर्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट ग्राहकों को दिया जाता रहेगा.

साल 2013 में एलजी, ऐपल और सैमसंग के बाद तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी हुआ करती थी लेकिन बाद में चीन की कंपनियों और अन्य प्रतिद्वंद्वियों के कारण मार्केट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी. एलजी का स्मार्टफोन बिजनस बंद करने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है. काउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च के अनुसार पिछले छह साल में LG को लगभग 4.5 बिलियन डॉलर (लगभग 33,010 करोड़ रुपये) के घाटे का सामना करना पड़ा है. वर्तमान में इसकी वैश्विक हिस्सेदारी केवल 2% है. एलजी ने 2020 में कुल 6.5 मिलियन यूनिट्स शिप किये.

Also Read: 8GB रैम और 108MP कैमरा के साथ 14,999 में आयी Realme 8 सीरीज, जानिए कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें