Loading election data...

LG लाया 48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला धांसू स्मार्टफोन

LG Style 3 smartphone Launched, learn price specs details : इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कंपनी एलजी LG ने जापान के बाजार में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर LG Style 3 को पेश किया है.

By Rajeev Kumar | April 11, 2020 8:47 PM

LG Style 3 smartphone Launched, learn price specs details : इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कंपनी एलजी LG ने जापान के बाजार में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर LG Style 3 को पेश किया है. इसे साल 2018 में अक्तूबर में उतारे गए LG V40 ThinQ का ही ट्विक्ड वर्जन बताया जा रहा है.

Also Read: Honor ने लॉन्च किये दो दमदार बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

LG Style 3 में डुअल रियर कैमरा और ट्रेडिशनल डिस्प्ले नॉच डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इसमें OLED फुलविजन डिस्प्ले दिया है. इसमें NFC सपोर्ट और डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.

इस हैंडसेट को DoCoMo ब्रांडिग के साथ पेश किया गया है. इस फोन को मिरर ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक, LG Style 3 की कीमत 38,000 JPY यानी लगभग 26,717 रुपये होगी. इसे जून से उपलब्ध कराया जाएगा. इसे जापान से बाहर कब तक पेश किया जाएगा, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.

LG Style 3 के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.1 इंच का OLED QHD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3120 x 1440 है. यह फोन 2.6 गीगाहर्ट्ज + 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है. यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है.

यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. यह फोन वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर भी दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 3500एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें USB Type C कनेक्टिविटी भी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version