LIGHTYEAR ONE: दुनियाभर में जिस तरह के हालात बने हुए हैं यह कहना गलत नहीं होगा की आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ने वाली है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स न केवल आपको फ्यूल के खर्च से बचाते हैं बल्कि, पर्यावरण के लिए भी लाभदायक साबित होते हैं. Electric Vehicles के बारे तो हम काफी कुछ जानते हैं लेकिन आज हम एक ऐसी गाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जो न केवल बिजली बल्कि सौर ऊर्जा से भी चार्ज की जा सकेगी. दरअसल हाल ही में नीदरलैंड की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी लाइट ईयर ने अपनी ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनायी है जिसे बिजली और सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी ने इस कार को Light Year Zero के नाम से पेश किया है.
कंपनी ने इस कर के बारे में बताते हुए कहा की, इस कार को बनाने में उन्हें 6 साल का समय लगा है. इस कार को कंपनी ने दुनिया के सामने 9 जून 2022 को पेश कर दिया है. सोलर पैनल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किये जाने की वजह से इस कार में ज्यादा रेंज मिल जाता है और साथ ही साथ यह एक किफायती कार बनकर सामने आती है. कंपनी ने आगे बताया कि इस कार की प्री-बुकिंग इस साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. 2023 के शुरूआती महीनों में इस कार को लॉन्च करने के साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.
Also Read: VIDEO: ये हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, देती हैं 450 किमी तक की रेंज
इस कार में कंपनी ने 60kWh क्षमता वाले बड़े बैटरी का इस्तेमाल किया है. इसका बैटरी इस कार को लम्बा रेंज देने में मदद करता है. इस कार का इंजन 174bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि इस कार का आप सिंगल चार्ज में 625 किलोमीटर तक चला सकते हैं. अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो वह कार 160 की टॉप स्पीड आसानी से पकड़ सकती है. इस सोलर पैनल की मदद से कार की रेंज को 70 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है. सोलर पैनल की वजह से इस कार की ओवर ऑल रेंज 695 किलोमीटर हो जाती है. यह कार महज 10 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकता है.
यह कार पूरी तरह से फीचर लोडेड कार होने वाली है. कंपनी ने इस कार में एक यूनिक डिजाइन वाला डैशबोर्ड, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील,फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, छह एयरबैग, वायस कमांड कंट्रोल जैसे कई और भी जरूरी फीचर्स दिए हैं. अगर इसके कीमत की बात की जाये तो कंपनी इस कार को 1.65 करोड़ के शुरुआती कीमत पर लॉन्च का सकती है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE