LinkedIn यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. लिंक्डइन के 92 प्रतिशत यूजर्स का डेटा लीक हो गया है और हैकर्स लिंक्डइन के 700 मिलियन (70 करोड़) यूजर्स का डेटा ऑनलाइन बेच रहे हैं. बता दें कि इस प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट के 756 मिलियन यूजर्स हैं.
प्राइवेसी शार्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस डेटा में लिंक्डइन यूजर्स के फोन नंबर्स, फिजिकल एड्रेस, जियोलोकेशन डेटा और सैलरी का डेटा शामिल है. रिपोर्ट की मानें, तो हैकर्स ने 22 जून को हैकर फोरम पर एक मिलियन यूजर्स का डेटा पोस्ट किया है.
नये डेटा लीक में शामिल 700 मिलियन यूजर्स की जानकारी डार्क वेब पर बिक रही है. हैकर्स ने डार्क वेब के पब्लिक डोमेन में एक मिलियन यूजर्स का डेटा पोस्ट किया है. RestorePrivacy ने इस डेटा लीक के बारे में सबसे पहले जानकारी दी है.
Also Read: Truecaller Data Leak: 4.75 करोड़ भारतीयों के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड बिक्री के लिए पेश
LinkedIn ने इससे पहले इसी साल अप्रैल में खुद ही 500 मिलियन यूजर्स के डेटा लीक होने की बात स्वीकार की थी. उस लीक में भी ई-मेल एड्रेस से लेकर मोबाइल नंबर, पूरा नाम, अकाउंट आईडी, सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी और ऑफिस की पूरी जानकारी लीक हुई थी और उसे भी ऑनलाइन हैकर्स फोरम पर लिस्ट किया गया था.
LinkedIn ने इस डेटा लीक पर कहा है कि कोई डेटा लीक नहीं हुआ है. यह डेटा नेटवर्क स्क्रैप करके निकाला गया है. लिंक्डइन ने हालांकि यह जरूर कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है. कंपनी ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि किसी लिंक्डइन मेंबर का निजी डेटा लीक नहीं हुआ है. कंपनी का कहना है कि डेटा स्क्रैप करना लिंक्डइन की प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन है.
Also Read: Clubhouse Chat Leak: प्रशांत किशोर के बहाने चर्चा में आया क्लबहाउस ऐप क्या है? कैसे करता है काम?