LinkedIn Fake Job Scam Alert : दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन नौकरी तलाशने का पॉपुलर प्लैटफॉर्म है. इसी बात का फायदा स्कैमर्स भी उठाते हैं. ऐसे में अगर आप भी लिंक्डइन के जरिये नौकरी तलाशते हैं, तो हम आपको काम की बात बताते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइबर क्रिमिनल्स लिंक्डइन पर फर्जी जॉब ऑफर के जरिये लोगों को ठगते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में 56 प्रतिशत बिजनेसेज को एक साल कम से कम एक लिंक्डइन स्कैम का सामना करना पड़ता है. ये स्कैमर्स इतने शातिर होते हैं कि शिकार कब इनके जाल में फंस जाता है, इसका पता भी नहीं चलता है. चलिए हम आपको बताते हैं कुछ बातें, जिनका ध्यान रख कर आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं.
लिंक्डइन पर फर्जी जॉब पोस्टिंग स्कैम से कैसे बचें ?
लिंक्डइन पर फर्जी जॉब पोस्टिंग स्कैम से बचने के लिए आपको इन बातों का ध्यान देना चाहिए-
-
1. कोई इम्प्लॉयर अगर ज्वाइनिंग से पहले कोई सामान खरीदने को कहता है, तो यह पूरी तरह से फेक है
-
2. इम्प्लॉयर अगर कंपनी के डोमेन के बजाय किसी नॉर्मल आईडी से आपसे कॉन्टैक्ट करता है तो यह फेक हो सकता है
-
3. टेलीकांफ्रेंस एप्लिकेशन के जरिये आयोजित किये गए इंटरव्यू में फोन नंबर्स के बजाय ई-मेल एड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है
-
4. ध्यान रहे कि इस तरह की जॉब पोस्टिंग में इंटरव्यू न तो व्यक्तिगत रूप से होता है और न ही किसी सिक्योर वीडियो कॉलिंग के जरिये
-
5. इम्प्लॉयर अगर आपसे आपके बैकग्राउंट और स्क्रीनिंग के लिए एडवांस पेमेंट मांगता है, तो ऐसे जॉब को इग्नोर करना ही सही रहेगा.
Also Read: LinkedIn Report: एंट्री लेवल जॉब्स के लिए डिजाइन, एनालिटिक्स और जावा स्क्रिप्ट टॉप स्किल