23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LinkedIn Network: 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा बाजार

Network LinkedIn: लिंक्डइन ने बताया, भारत में उसके सदस्यों में सबसे अधिक हिस्सा सॉफ्टवेयर और आईटी का है. इसके बाद विनिर्माण, कॉरपोरेट सेवाओं, वित्त और शिक्षा उद्योग का नंबर है. सदस्यों की संख्या में निरंतर वृद्धि से पता चलता है कि कैसे लिंक्डइन भारत में पेशेवरों के लिए एक अनिवार्य मंच बन गया है.

LinkedIn crosses 100 million members mark in India : प्रोफेशनल्स के नेटवर्क लिंक्डइन ने भारत में 10 करोड़ सदस्यों का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले तीन साल के दौरान भारत में लिंक्डइन के सदस्यों की संख्या 56 प्रतिशत बढ़ी है. इससे वैश्विक स्तर पर भारत लिंक्डइन का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है.

लिंक्डइन ने बताया, भारत में उसके सदस्यों में सबसे अधिक हिस्सा सॉफ्टवेयर और आईटी क्षेत्र का है. इसके बाद विनिर्माण, कॉरपोरेट सेवाओं, वित्त और शिक्षा उद्योग का नंबर आता है. बयान में कहा गया है, सदस्यों की संख्या में निरंतर वृद्धि से पता चलता है कि कैसे लिंक्डइन भारत में पेशेवरों के लिए एक अनिवार्य मंच बन गया है.

Also Read: Google और Microsoft कर रहे छंटनी, इधर आयी LinkedIn की हैरान करनेवाली Report

प्रॉफेशनल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म लिंक्डइन ने कहा कि उसने भारत में सदस्यों की संख्या 10 करोड़ को पार कर ली है. देश में पिछले तीन वर्षों में इसके सदस्य आधार में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. भारत ने वैश्विक स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन के लिए दूसरे सबसे बड़े बाजार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. कंपनी ने सूचित किया कि भारत में सदस्यों का सबसे बड़ा हिस्सा सॉफ्टवेयर और आईटी से है, इसके बाद विनिर्माण, कॉर्पोरेट सेवाएं (परामर्श, लेखा और मानव संसाधन), वित्त और शिक्षा उद्योग हैं.

लिंक्डइन के इंडिया कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने कहा, भारत में हमारा 100 मिलियन सदस्य समुदाय अब बड़े पैमाने पर नौकरियों से अधिक के लिए मंच का उपयोग कर रहा है. वे वैश्विक स्तर पर किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में नेटवर्किंग, मैसेजिंग और सीखने पर अधिक फोकस कर रहे हैं. जैसा कि हम अगले 100 मिलियन पेशेवरों का स्वागत करना चाहते हैं, हमारा लक्ष्य पेशेवरों के जीवन में एक सच्चा भागीदार बनना है, क्योंकि भारत में स्किल फर्स्ट श्रम बाजार का निर्माण जारी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें