25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LinkedIn Report: एंट्री लेवल जॉब्स के लिए डिजाइन, एनालिटिक्स और जावा स्क्रिप्ट टॉप स्किल

दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन ने नयी नौकरियों की तलाश कर रहे प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए अपनी नयी रिपोर्ट जारी की है. वर्ष 2021 से लेकर 2023 के दौरान इस मंच पर दर्ज सूचनाओं एवं आंकड़ों का विश्लेषण कर यह निष्कर्ष निकाला गया है.

LinkedIn Report: दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन ने नयी नौकरियों की तलाश कर रहे प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए अपनी नयी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एंट्री लेवल नौकरियों के लिए एनालिटिक्स, डिजाइन और जावा स्क्रिप्ट टॉप स्किल है. लिंक्डइन ने यह डेटा उसके प्लैटफॉर्म में मौजूद प्रोफेशनल्स के करियर पाथ का विश्लेषण करते हुए जारी किया है. इसमें देश की टॉप हायरिंग इंडस्ट्री का भी जिक्र है.

नौकरी पाने के नये कौशल

विभिन्न शैक्षणिक योग्यताओं वाले पेशेवरों और रोजगार बाजार में प्रवेश करने की मंशा रखने वाले युवा स्नातकों के लिए अब डिजाइन, एनालिटिक्स और जावा स्क्रिप्ट जैसे क्षेत्र नौकरी पाने के नये कौशल के तौर पर उभरे हैं. एक रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया है. कामकाजी पेशेवरों के मंच ‘लिंक्डइन’ ने विभिन्न क्षेत्रों एवं नौकरियों के लिए जरूरी कौशल के बारे में यह रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारत में भर्तियां करने वाले अग्रणी उद्योगों में अब वित्तीय सेवाएं, प्रशासनिक एवं समर्थन सेवाएं और सूचना एवं मीडिया भी शामिल हो गए हैं.

Also Read: LinkedIn Report: छोटी और मझोली कंपनियां भी चलीं AI की राह, जानिए आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत

हाइब्रिड मॉडल वाली नौकरियां 60% तक बढ़ीं

वर्ष 2021 से लेकर 2023 के दौरान इस मंच पर दर्ज सूचनाओं एवं आंकड़ों का विश्लेषण कर यह निष्कर्ष निकाला गया है. इनके जरिये लाखों पेशेवरों के करियर की राह का विश्लेषण किया गया है. लिंक्डइन के मुताबिक, कंपनियां दफ्तर आकर काम करने की भूमिकाओं में कटौती कर रही हैं और करियर शुरू करने वाले युवाओं के लिए हाइब्रिड मॉडल वाली नौकरियां इस साल 60 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं.

किन फील्ड्स में डिमांड ज्यादा?

शैक्षणिक पृष्ठभूमि से इतर विभिन्न तरह की नौकरियों में कहीं अधिक तेज वृद्धि देखी जा रही है. स्नातक डिग्री धारकों के लिए उत्पाद प्रबंधन, मानव संसाधन, सैन्य एवं सुरक्षा सेवाएं और परामर्श सेवा क्षेत्रों में व्यापक अवसर उपलब्ध हैं. स्नातक डिग्री नहीं रखने वाले युवाओं को भी नियोजन समन्वयक और तकनीकी भर्तीकर्ता जैसे काम मिल रहे हैं.

Also Read: LinkedIn Network: 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा बाजार

कैसा है आज का जॉब मार्केट?

लिंक्डइन की करियर विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ प्रबंध संपादक (भारत) निराजिता बनर्जी ने कहा, यह देखना उत्साहजनक है कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमियों वाले पेशेवरों के लिए आज के रोजगार बाजार में कई चमकदार क्षेत्र मौजूद हैं. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने युवाओं को रोजगार की तलाश में दिलेरी, लचीलापन एवं जुझारूपन दिखाने की सलाह देते हुए कहा कि इससे उनके लिए नये मौके बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें