LinkedIn Report: छोटी और मझोली कंपनियां भी चलीं AI की राह, जानिए आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत
प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म लिंक्डइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण अर्थव्यवस्था में अपने कदम मजबूती से जमाये रखने के लिए मझोले आकार के दस में से नौ कारोबार एआई और स्वचालन (ऑटोमेशन) में निवेश कर रहे हैं.
LinkedIn Report: लघु और मझोले आकार की कंपनियां मार्केटिंग या विपणन के महत्व को लेकर आशान्वित हैं. लिंक्डइन के एक नये शोध में यह तथ्य सामने आया है. इसमें कहा गया है कि इस तरह की कई कंपनियों या व्यवसायों ने अपनी विपणन रणनीति के तहत कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी प्रौद्योगिकियों में निवेश करना शुरू कर दिया है.
प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म लिंक्डइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण अर्थव्यवस्था में अपने कदम मजबूती से जमाये रखने के लिए मझोले आकार के दस में से नौ कारोबार एआई और स्वचालन (ऑटोमेशन) में निवेश कर रहे हैं. इस अध्ययन में भारत के छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों के 309 वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वे ऑनलाइन तरीके से 15 से 23 मार्च, 2023 के बीच किया गया.
Also Read: LinkedIn Network: 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ भारत बना दूसरा सबसे बड़ा बाजार
इसके मुताबिक, इन कंपनियों या कारोबार की शीर्ष प्राथमिकता अपने ग्राहक आधार का विस्तार करना, कारोबारी राजस्व तथा बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना और ब्रांड के भरोसे को बनाना है. इन उद्देश्यों को पाने के लिए 90 प्रतिशत कंपनियों ने अपनी विपणन रणनीति के तहत एआई जैसी नयी प्रौद्योगिकी में निवेश शुरू कर दिया है और इसे जारी रखने वाली हैं.