Internet Speed World Record: Netflix का सारा कंटेंट 1 सेकंड में हो सकेगा डाउनलोड
New World Record For Internet Speed, Internet Speed, Fastest Speed, London researcher, 178Tbps, Gbps, Tbps: लंदन : ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने विश्व की सर्वाधिक तेज इंटरनेट डेटा प्रसार दर हासिल कर ली है जिसकी गति इतनी तेज है कि समूची नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी एक सेकंड से कम समय में डाउनलोड हो सकती है.
New World Record For Internet Speed: लंदन : ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने विश्व की सर्वाधिक तेज इंटरनेट डेटा प्रसार दर हासिल कर ली है जिसकी गति इतनी तेज है कि समूची नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी एक सेकंड से कम समय में डाउनलोड हो सकती है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) (UCL) के अनुसंधानकर्ताओं ने प्रति सेकंड 178 टेराबाइट (178Tbps) (178,000Gbps) की डेटा प्रसार दर प्राप्त की है जो पूर्व के रिकॉर्ड से पांच गुना अधिक तेज है.
इस रिकॉर्ड से संबंधित रिपोर्ट पत्रिका ‘आईईईई फोटोनिक्स टेक्नोलॉजी लेटर्स’ में प्रकाशित हुई है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि एक प्रयोगशाला में प्रदर्शित यह रिकॉर्ड पूर्व में जापान में बनाये गए विश्व रिकॉर्ड से पांच गुना अधिक तेज है.
इस शोध की मुख्य लेखिका लीडिया गेल्डिनो ने कहा कि वे मौजूदा आधारभूत ढांचे के तहत अधिक सक्षमता से काम करने वाली प्रौद्योगिकी पर काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इंटरनेट जितना तेज हो, काम उतना ही जल्दी होता है. आम तौर पर भारत में mbps की स्पीड मिलती है. जैसे 50 mbps या 100 mbps. जीबीपीएस स्पीड वाले इंटरनेट प्लान्स भी मौजूद हैं. वैसे ही 1024mbps यानी 1gbps. इसी तरह 178Tbps को अगर Gbps में तब्दील करें, तो ये 1 लाख 78 हजार जीबीपीएस तक होता है.